धनबादः जज उत्तम आनंद हत्याकांड में सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल कर दी है. बुधवार को सीबीआई ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है. फिलहाल दोनों आरोपी हिरासत में हैं.
जज हत्याकांड के दोनों आरोपियों को जमानत नहीं मिले. इस लिए 90 दिन के अंदर चार्जशीट दाखिल की गई है. बता दें सीबीआई ने अपनी रिपोर्ट में पहले ही कहा है कि दोनों आरोपी एक पेशेवर अपराधी की तरह अपने बयान लगातार बदल रहे हैं. सीबीआई दोनों आरोपियों को 4 बार रिमांड पर भी ले चुकी है. दोनों आरोपी राहुल वर्मा और लखन वर्मा का नार्को टेस्ट भी हो चुका है.
28 जुलाई को हुई थी जज की मौत
धनबाद के जज उत्तम आनंद की मौत धनबाद में रणधीर वर्मा चौक के पास मॉर्निंग वॉक करते समय ऑटो से धक्का लगने से हुई थी. सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद ऐसा लगा कि ऑटो ने जानबूझकर धक्का मारा है. मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लिया था. झारखंड हाई कोर्ट ने भी संज्ञान लिया. सुप्रीम कोर्ट ने मामले की जांच की मॉनिटरिंग हाई कोर्ट को करने का निर्देश दिया. मामले की सीबीआई जांच चल रही है. प्रत्येक सप्ताह सीबीआई के द्वारा प्रगति रिपोर्ट अदालत में पेश की जा रही है.