धनबाद: जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र में अंबोना मोड़ के समीप बीती देर रात्रि तीर्थ यात्रियों भरी बस पलट गई. जिसमें कई लोग घायल हुए हैं. जिन्हें बेहतर इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया गया है. जहां पर सभी यात्रियों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. सभी तीर्थ कर वापस लौट रहे थे.
ये भी पढ़ेंः धनबाद में तीर्थ यात्रियों से भरी बस पलटी
गौरतलब है कि बंगाल के नदिया जिले से सभी यात्री तीर्थ यात्रा के लिए निकले हुए थे जो पंजाब, ओडिशा, काशी, हरिद्वार, अयोध्या आदि जगहों का भ्रमण कर अपने घर नदिया वापस लौट रहे थे. लेकिन जीटी रोड पर गोविंदपुर में बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. यात्रियों ने बताया कि वे सभी सोए हुए थे, घटना किस प्रकार घटी है इसका अंदाजा यात्रियों को नहीं है. स्थानीय लोगों के अनुसार बस एक होटल के समीप खड़ी थी और अचानक पीछे लुढ़कते हुए सड़क किनारे गड्ढे में गिर गई. गनीमत यह रही कि इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद किसी प्रकार की जानहानि नहीं हुई है. बस में कुल 68 लोग सवार थे जिसमें 35 महिला यात्री थी.