ETV Bharat / city

एक लोहार की पुश्तैनी धंधे को बचाने की जद्दोजहद, मुश्किल हो रहा घर परिवार चलाना

author img

By

Published : Jun 1, 2019, 6:43 PM IST

धनबाद में जगेश्वर लोहार अपनी पुश्तैनी धंधे को बचाने की जद्दोजहद कर रहे हैं. उनका कहना है कि इस धंधे में अब कोई लाभ नहीं रह गया है. इस धंधे से अब बाल-बच्चे को पढ़ाना-लिखाना और घर परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है.

जगेश्वर लोहार

धनबाद: फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने एक फिल्म में बाबू लोहार का रोल किया था. उसके बाद लोगों को यह समझ में आया कि लोहार का काम कितना मेहनत भरा काम है.

देखें स्पेशल पैकेज

जगेश्वर लोहार का कहना है कि उनका यह पुश्तैनी धंधा है. उनके बाप और दादा सभी इस काम को करते थे. अब वो अपने परिवार में सिर्फ यह काम कर रहे हैं, क्योंकि इस धंधे में अब कोई लाभ नहीं रह गया है. इस धंधे से अब बाल-बच्चे को पढ़ाना-लिखाना और घर परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है.

ये भी पढ़ें-घर में सोई महिला की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

नए लोग इस धंधे में अब नहीं आना चाहते
जगेश्वर लोहार ने कहा कि इस धंधे में अब नए लोग नहीं आना चाहते हैं, क्योंकि इस धंधे में अब लाभ नहीं रह गया है. यह मेहनत भरा काम है जाड़ा, गर्मी, बरसात सभी दिन आग के सामने बैठ कर लोहे को पिघलाना अब सबके बस की बात नहीं रह गई है. उसके बावजूद भी अगर प्रॉफिट हो तो किया जा सकता है, लेकिन अब इस धंधे में कुछ बचा भी नहीं है. जिसके कारण लोग इस धंधे में अब आना नहीं चाहते. जगेश्वर लोहार ने कहा कि वो भी नहीं चाहते कि उसका बच्चा अब यह काम करें.

मशीनरी सामानों ने बढ़ाई परेशानी
जगेश्वर लोहार ने कहा कि बाजार में मशीनरी सामानों का बोलबाला है. भले ही वो सामान ज्यादा टिकाऊ और मजबूत ना हो, लेकिन लोगों को सस्ते में मिल जाता है. उन्होंने कहा कि वो लोग मेहनत कर और सही लोहे का सामान बनाते हैं, जिसके कारण यह कुछ महंगा जरूर होता है. लोगों को इससे कोई मतलब नहीं है और वो सस्ता सामान ही लेना पसंद करते हैं, जिस कारण उन लोगों का धंधा मंदा पड़ गया है.

गौरतलब, है कि धनबाद में अभी तापमान 44 डिग्री के करीब है और इतनी भीषण जेठ की गर्मी में भी अगर कोई आग के सामने लोहे को पिघलाने का काम करें और उसे ढंग से मजदूरी भी ना मिले तो उसे अपने धंधे से मोह भंग होना स्वाभाविक है. ऐसे में यह कहना अब शायद गलत नहीं होगा कि आगे आने वाले दिनों में इस तरह के पुश्तैनी धंधे को करने वाले लोग अब नजर नहीं आएंगे. धीरे-धीरे यह सब धंधा विलुप्त हो जाएगा.

धनबाद: फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने एक फिल्म में बाबू लोहार का रोल किया था. उसके बाद लोगों को यह समझ में आया कि लोहार का काम कितना मेहनत भरा काम है.

देखें स्पेशल पैकेज

जगेश्वर लोहार का कहना है कि उनका यह पुश्तैनी धंधा है. उनके बाप और दादा सभी इस काम को करते थे. अब वो अपने परिवार में सिर्फ यह काम कर रहे हैं, क्योंकि इस धंधे में अब कोई लाभ नहीं रह गया है. इस धंधे से अब बाल-बच्चे को पढ़ाना-लिखाना और घर परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है.

ये भी पढ़ें-घर में सोई महिला की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

नए लोग इस धंधे में अब नहीं आना चाहते
जगेश्वर लोहार ने कहा कि इस धंधे में अब नए लोग नहीं आना चाहते हैं, क्योंकि इस धंधे में अब लाभ नहीं रह गया है. यह मेहनत भरा काम है जाड़ा, गर्मी, बरसात सभी दिन आग के सामने बैठ कर लोहे को पिघलाना अब सबके बस की बात नहीं रह गई है. उसके बावजूद भी अगर प्रॉफिट हो तो किया जा सकता है, लेकिन अब इस धंधे में कुछ बचा भी नहीं है. जिसके कारण लोग इस धंधे में अब आना नहीं चाहते. जगेश्वर लोहार ने कहा कि वो भी नहीं चाहते कि उसका बच्चा अब यह काम करें.

मशीनरी सामानों ने बढ़ाई परेशानी
जगेश्वर लोहार ने कहा कि बाजार में मशीनरी सामानों का बोलबाला है. भले ही वो सामान ज्यादा टिकाऊ और मजबूत ना हो, लेकिन लोगों को सस्ते में मिल जाता है. उन्होंने कहा कि वो लोग मेहनत कर और सही लोहे का सामान बनाते हैं, जिसके कारण यह कुछ महंगा जरूर होता है. लोगों को इससे कोई मतलब नहीं है और वो सस्ता सामान ही लेना पसंद करते हैं, जिस कारण उन लोगों का धंधा मंदा पड़ गया है.

गौरतलब, है कि धनबाद में अभी तापमान 44 डिग्री के करीब है और इतनी भीषण जेठ की गर्मी में भी अगर कोई आग के सामने लोहे को पिघलाने का काम करें और उसे ढंग से मजदूरी भी ना मिले तो उसे अपने धंधे से मोह भंग होना स्वाभाविक है. ऐसे में यह कहना अब शायद गलत नहीं होगा कि आगे आने वाले दिनों में इस तरह के पुश्तैनी धंधे को करने वाले लोग अब नजर नहीं आएंगे. धीरे-धीरे यह सब धंधा विलुप्त हो जाएगा.

Intro:सर कल यह खबर पैकेज के साथ भेजे थे। ऑफिस से और भी बाइट भेजने के लिए कहा गया था।

बाइट
1. हीरालाल विश्वकर्मा
2.जगेश्वर विश्वकर्मा
3.जितेंद्र कुमार विश्वकर्मा
4.आदित्य पाठक - व्यवसाई




Body:a


Conclusion:a
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.