धनबादः रेल टिकट की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ आरपीएफ लगातार छापेमारी कर रही है. इसी क्रम में ट्रैवल एजेंसी के नाम पर रेल टिकट की कालाबाजारी करने वाले एक दलाल को छापेमारी के दौरान आरपीएफ की टीम ने गिरफ्तार किया है. कई रेल टिकट भी दलाल के पास से बरामद हुआ है.
ये भी पढ़ें- केंद्र सरकार का किसानों को तोहफा, कृषि मंडियों को लाइसेंसराज से किया मुक्त
पिछले कुछ दिनों से चिरकुंडा, कुमारधुबी और मुगमा क्षेत्र में ट्रैवेल एजेंसी के नाम पर रेल टिकट की कालाबाजारी करने की सूचना आरपीएफ के वरीय अधिकारियों को मिल रही थी, जिसके बाद आरपीएफ की गठित टीम ने छापेमारी करते मुगमा स्थित एक ट्रैवेल एजेंसी संचालक को रेल टिकट की कालाबाजारी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार संचालक का नाम संतोष कुमार मोदी है. जिसकी उम्र करीब 26 वर्ष है, जो निरसा थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड मुगमा वृंदावनपुर कापासरा का रहनेवाला है. आरपीएफ इंस्पेक्टर नितिन कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने छापेमारी करते हुए गिरफ्तार संचालक के पास से कुल 52 रेल टिकट बरामद किया है. इसके द्वारा अपनी आईडी से रेल टिकट बनाने का काम किया जा रहा था, लोगों से टिकट बनाने के एवज में हरेक से एक सौ से लेकर पांच सौ रुपए तक अधिक की वसूली करता था. आरपीएफ टीम ने हार्ड डिस्क भी जब्त कर लिया है.