धनबादः जिला में बीजेपी ने निरसा के एग्यारकुंड प्रखंड में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया. शिविर का नेतृत्व निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में बीजेपी की ओर से यह शिविर लगाई जा रही है. शिविर के माध्यम से भाजपा के एक-एक कार्यकर्ता बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं को भी प्रशिक्षित किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-रांची में ओवरटेक के चक्कर में दो बस और तेल टैंकर में भिड़ंत, एक दर्जन यात्री घायल
कार्यकर्ताओं को दिया जा रहा प्रशिक्षण
केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने और लोगों को केंद्र सरकार की उपलब्धियां बताने के लिए इस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है. संगठन का विस्तार कैसे हो और संगठन में ज्यादा से ज्यादा लोगों का जुड़ाव कैसे हो, इन मुद्दों को लेकर राज्य के प्रत्येक प्रखंड में मुहिम चलाया जा रहा है. यह प्रशिक्षण 2 दिनों तक चलने वाला है. भाजपा के कार्यकर्ता लोगों तक कैसे पहुंचे और संगठन को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से यह शिविर का आयोजन किया गया है.