धनबादः बीजेपी महिला मोर्चा की दर्जनों महिलाओं ने चिरकुंडा शहीद चौक पर सीएम हेमंत सोरेन का पुतला फूंका. इस मौके पर महिलाओं ने कहा कि साल 2013 में महाराष्ट्र में जो घटना घटी वह हमारे झारखंड के लिए शर्मनाक घटना है. एक ओर सूबे के मुखिया महिलाओं के हितैषी बनते हैं. वहीं, दूसरी ओर जघन्य अपराध करते हैं.
ये भी पढ़ें-चतराः विवादों के घेरे में DSE, महिला ने लगाया छेड़खानी का आरोप
महिला मोर्चा ने कहा कि जब से यह सरकार बनी है, तब से आए दिन बेटियों पर अत्याचार का ग्राफ काफी बढ़ गया है. कभी दुमका, कभी धनबाद. एक ओर झारखंड सरकार अबुआ की बखान करते हैं, वहीं अबुआ आज सुरक्षित नहीं है. आदिवासी महिलाओं पर अत्याचार चरम पर है. महिलाओं ने कहा कि वे माननीय राज्यपाल से मांग करेंगी कि इस मुद्दे पर संज्ञान लेते हुए जल्द से जल्द हेमंत सोरेन को बर्खास्त करें.