धनबाद: कोयलांचल में पिछले 10 वर्षों से अधिक समय से स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण कार्य चल रहा है. जिसके हैंडओवर का ऐलान किया गया है. सूबे के खेल मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि महीने भर के भीतर बिरसा मुंडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को जिला प्रशासन को हैंडओवर कर दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- 15 साल के लंबे इंतजार के बाद खेल प्रेमियों का सपना हुआ साकार, मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनकर तैयार
जिला के बिरसा मुंडा पार्क के ठीक बगल नवाडीह में पिछले 10 वर्षों से भी अधिक समय से बिरसा मुंडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण कार्य चल रहा है. अब कोयलांचल के लोगों में एक नयी उम्मीद जगी है. क्योंकि ये कॉम्प्लेक्स अब बनकर तैयार हो चुका है और जिला प्रशासन को यह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स महीने भर के भीतर हैंडओवर कर दिया जाएगा, यह बातें झारखंड के खेल मंत्री ने कही हैं. जिसके बाद कोयलांचल के खिलाड़ी इसका लाभ ले सकेंगे. लगभग 10 वर्षों से अधिक समय से यह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स अधूरा है, अब खेल मंत्री के इस बयान के बाद कोयलांचल वासियों में खुशी की लहर है.
खेल मंत्री हाफीजुल हसन झारखंड के पूर्व मंत्री वह अपने पिता हाजी हुसैन अंसारी के नाम से हो रहे फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन करने के लिए कोयलांचल में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और गोल दागकर खेल की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार खेल को लेकर काफी गंभीर है. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में झारखंड सरकार स्टेडियम भी बनाने की तैयारी की जा रही है.
उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार हर खेल को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है. साथ ही जितने भी खिलाड़ी हैं उन्हें सम्मानित भी झारखंड सरकार के द्वारा लगातार किया जा रहा है. इस दौरान खेल मंत्री ने हॉकी खिलाड़ी सलीमा टेटे और अन्य को सरकार के द्वारा सम्मानित किए जाने का भी जिक्र किया.