धनबाद: झारखंड में खराब कानून व्यवस्था को लेकर बिहार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है. धनबाद दौरे पर पहुंची रेणु देवी ने बताया की झारखंड की जनता सरकार को नकार रही है और आने वाले दिनोंं में यहां बीजेपी की सरकार होगी. उपमुख्यमंत्री रेणु देवी के साथ सांसद पीएन सिंह, भाजपा नेत्री रागिनी सिंह, महानगर अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह समेत कई वरिष्ठ भाजपा नेता मौजूद थे.
भारत में कहीं भी रहने का हक: 1932 के खतियान को लेकर उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने कहा कि देश के नागरिकों को भारत में कही भी रहने का हक है. वह कहीं भी रह सकते हैं और कहीं भी जा सकते हैं. रेणु देवी ने कहा कि धारा हटाकर बाहर के लोगों को देश में बसाया जा रहा है. बीजेपी सबका साथ. सब का विश्वास लेकर चलती है. इसके साथ ही उन्होंने झारखंड में बीजेपी के सरकार बनने के संकेत भी दिए.
सीएम नीतीश पूरा करेंगे कार्यकाल: बिहार में सीएम के चेहरे को बदलने की बात को उन्होंने अफवाह करार दिया है. रेणु देवी ने कहा नीतीश कुमार को सीएम के रूप में प्रधानमंत्री मोदी ने चुना है. ऐसे में चेहरा बदलने का सवाल नहीं उठता है. रेणु देवी ने कहा कि निश्चित रूप से सीएम नीतीश कुमार अपना कार्यकाल पूरा करेंगे. इस मौके पर सांसद पीएन सिंह ने भी राज्य सरकार पर करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि झारखंड में अपराधियों का साम्राज्य कायम होता जा रहा है.