धनबाद: उत्तर प्रदेश के हाथरस में युवती के साथ घटी घटना को लेकर अब सीबीआई से जांच कराने की मांग उठने लगी है. घटना के विरोध में धनबाद जिला भीम आर्मी (भारतीय एकता मिशन) ने शनिवार को सड़कों पर मार्च प्रदर्शन किया. डीआरएम चौक से रणधीर वर्मा चौक तक भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने मार्च निकाला. मोदी और योगी सरकार हाय हाय नारे लगाते हुए भीम आर्मी ने मोदी और योगी का रणधीर वर्मा चौक पर पुतला फूंका.
ये भी पढ़े- राहुल बोले- हाथरस जाने से दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती
जिला अध्यक्ष रवि ने कहा कि इस मामले की जांच सीबीआई से हो और दुष्कर्मियों को फांसी दी जानी चाहिए. इस मांग के साथ भीम आर्मी लगातार आंदोलन करेगी. आगामी दिनों में जरूरत पड़ने पर संगठन के शीर्ष नेताओं के आह्वाहन पर दिल्ली भी जाएंगे. इस मौके पर भीम आर्मी के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.