ETV Bharat / city

BCCL अधिकारियों की बैठक, मिशन 50 मिलियन टन उत्पादन पर चर्चा - ईटीवी भारत

बीसीसीएल अपने मिशन 50 मिलियन टन उत्पादन को लेकर काफी सजग नजर आ रहा है. इसे लेकर बीसीसीएल अधिकारियों ने एक अहम बैठक भी की, इस दौरान उन्होंने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को खुलकर लोगों के सामने रखा.

बैठक करते अधिकारी
author img

By

Published : Apr 9, 2019, 3:36 AM IST

बाघमारा, धनबाद: बाघमारा के बीसीसीएल डुमरा गेस्ट हाउस में मिशन 50 मिलियन टन उत्पादन को लेकर बीसीसीएल अधिकारियों की एक अहम बैठक की गई. इस बैठक में बरोरा एरिया वन,ब्लॉक टू और एरिया तीन के महाप्रबंधक इस महत्वपूर्ण बैठक में शामिल थे. क्षेत्रीय स्तर पर पहली बार इस तरह की निर्देशक मंडली के साथ हो रही बैठक में अधिकारियों ने खुलकर डायरेक्टरों के पास क्षेत्र की समस्या को रखा.

जानकारी देते अधिकारी

बैठक के दौरान क्षेत्र की जमीन समस्या,मशीन स्पेयर्स की समाधान के लिए चर्चा हुई. टाइमलाइन फिक्स करने के लिए बीसीसीएल के डीटी(पीपी) राकेश कुमार, डीटी(ओपी) केके मिश्रा, निर्देशक वित्त केएस राजशेखर,कार्मिक निर्देशक आरएस महापत्रा, जीएम कॉडिनेशसन एके दत्ता,जीएम कॉडिनेशन बीसी नायक,जीएम भू-संपदा विकास कुमार,जीएम विद्युत एंव यांत्रिक के त्यागी, जीएम एक्सकावेशन आर भट्टाचार्या,जीएम (एमएम) एनके सानी ने बारी-बारी से तीनों एरिया के जीएम और अधिकारिक टीम के साथ बैठक की.

वित्तिय वर्ष 2019-20 में 40.5 मिलियन टन का टारगेट तथा अगले वर्ष 2020-21 में मिशन 50 मिलियन टन टारगेट उत्पादन को पूरा करने के लिए संकल्प लिया गया. इस दौरान क्षेत्र की जमीन समस्या को गंभीरता से समाधान करने तथा नयी आधुनिक तकनीकी मशीन मंगाने सहित अन्य मुद्दो को लेकर मास्टर प्लान तैयार किया गया.

वहीं, डीटी(पीपी) राकेश कुमार ने कहा की झारखंड की आन, बान और शान बीसीसीएल की कोयला खदान, रियल में एक मानवीय संवेदना सामाजिक विकास और श्रमिक कल्याण की नीति को लेकर आगे बढ़े और राष्ट्रहित सर्वोपरी है इस भावना को लेते हुए बीसीसीएल को हम लोग मोस्ट प्रॉफिटेबल कंपनी एंड कंपनी बनाएंगे कि सारे समाज के लोग और सारे कर्मचारी इसकी दिल से प्रशंसा करें और यह अभिमान हो कि हम बीसीसीएल से जुड़े हुए हैं.

बाघमारा, धनबाद: बाघमारा के बीसीसीएल डुमरा गेस्ट हाउस में मिशन 50 मिलियन टन उत्पादन को लेकर बीसीसीएल अधिकारियों की एक अहम बैठक की गई. इस बैठक में बरोरा एरिया वन,ब्लॉक टू और एरिया तीन के महाप्रबंधक इस महत्वपूर्ण बैठक में शामिल थे. क्षेत्रीय स्तर पर पहली बार इस तरह की निर्देशक मंडली के साथ हो रही बैठक में अधिकारियों ने खुलकर डायरेक्टरों के पास क्षेत्र की समस्या को रखा.

जानकारी देते अधिकारी

बैठक के दौरान क्षेत्र की जमीन समस्या,मशीन स्पेयर्स की समाधान के लिए चर्चा हुई. टाइमलाइन फिक्स करने के लिए बीसीसीएल के डीटी(पीपी) राकेश कुमार, डीटी(ओपी) केके मिश्रा, निर्देशक वित्त केएस राजशेखर,कार्मिक निर्देशक आरएस महापत्रा, जीएम कॉडिनेशसन एके दत्ता,जीएम कॉडिनेशन बीसी नायक,जीएम भू-संपदा विकास कुमार,जीएम विद्युत एंव यांत्रिक के त्यागी, जीएम एक्सकावेशन आर भट्टाचार्या,जीएम (एमएम) एनके सानी ने बारी-बारी से तीनों एरिया के जीएम और अधिकारिक टीम के साथ बैठक की.

वित्तिय वर्ष 2019-20 में 40.5 मिलियन टन का टारगेट तथा अगले वर्ष 2020-21 में मिशन 50 मिलियन टन टारगेट उत्पादन को पूरा करने के लिए संकल्प लिया गया. इस दौरान क्षेत्र की जमीन समस्या को गंभीरता से समाधान करने तथा नयी आधुनिक तकनीकी मशीन मंगाने सहित अन्य मुद्दो को लेकर मास्टर प्लान तैयार किया गया.

वहीं, डीटी(पीपी) राकेश कुमार ने कहा की झारखंड की आन, बान और शान बीसीसीएल की कोयला खदान, रियल में एक मानवीय संवेदना सामाजिक विकास और श्रमिक कल्याण की नीति को लेकर आगे बढ़े और राष्ट्रहित सर्वोपरी है इस भावना को लेते हुए बीसीसीएल को हम लोग मोस्ट प्रॉफिटेबल कंपनी एंड कंपनी बनाएंगे कि सारे समाज के लोग और सारे कर्मचारी इसकी दिल से प्रशंसा करें और यह अभिमान हो कि हम बीसीसीएल से जुड़े हुए हैं.

Intro:बाघमारा -- बाघमारा के बीसीसीएल डुमरा गेस्टहाउस में मिशन 50 मिलियन टन उत्पादन को लेकर बीसीसीएल अधिकारियों की एक अहम बैठक की गई।इस बैठक में बरोरा एरिया वन,ब्लॉक टू एवं एरिया तीन के महाप्रबंधक इस महत्वपूर्ण बैठक में शामिल थे।क्षेत्रीय स्तर पर पहली बार इस तरह की निर्देशक मंडली के साथ हो रही बैठक में अधिकारियो ने खुलकर डायरेक्टरों के पास क्षेत्र की समस्या को रखा।बैठक के दौरान क्षेत्र की जमीन समस्या,मशीन स्पेयर्स की समाधान के लिए चर्चा हुई।टाइम लाईन फिक्स करने के लिए बीसीसीएल के डीटी(पीपी) राकेश कुमार,डीटी(ओपी) केके मिश्रा, निर्देशक वित्त केएस राजशेखर,कार्मिक निर्देशक आरएस महापत्रा,जीएम काॅडिनेशसन एके दत्ता,जीएम काॅडिनेशन बीसी नायक,जीएम भूसंपदा विकास कुमार,जीएम विद्युत एंव यांत्रिक के त्यागी,जीएम एक्सकावेशन आर भट्टाचार्या,जीएम (एमएम) एनके सानी ने बारी-बारी से तीनो एरिया के जीएम व अधिकारीक टीम के साथ बैठक की।वित्तिय वर्ष 2019-20 में 40.5 मिलियन टन का टारगेट तथा अगले वर्ष 2020-21 में मिशन 50 मिलियन टन टारगेट उत्पादन को पूरा करने के लिए संकल्प लिया गया।इस दौरान क्षेत्र की जमीन समस्या को गंभीरता से समाधान करने तथा नयी आधुनिक तकनीकी मशीन मंगाने सहित अन्य मुद्दो को लेकर मास्टर प्लान तैयार किया गया।Body:वही डीटी(पीपी) राकेश कुमार ने कहा की झारखंड की आन बान और शान बीसीसीएल की कोयला खदान,रियल में एक मानवीय संवेदना सामाजिक विकास और श्रमिक कल्याण की नीति को लेकर आगे बढ़े और राष्ट्रहित सर्वोपरी है इस भावना को लेते हुए बीसीसीएल को हम लोग मोस्ट प्रॉफिटेबल कंपनी एंड कंपनी बनाएंगे कि सारे समाज के लोग और सारे कर्मचारी इसकी दिल से प्रशंसा करें और यह अभिमान हो कि हम बीसीसीएल से जुड़े हुए हैं।Conclusion:नो
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.