धनबाद: जिले में 3 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. इनमें से एक बीसीसीएल के बड़े अधिकारी हैं, जिनका प्रतिदिन अधिकारियों व विभिन्न यूनियन संगठनों से मिलना होता है. दूसरा मरीज केंद्रीय अस्पताल से रिटायर्ड एक नामी डॉक्टर हैं. उनकी पत्नी केंद्रीय अस्पताल में गायनकोलॉजिसिस्ट हैं, बीसीसीएल के अधिकारी और डॉक्टर दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. जबकि तीसरी मरीज झरिया की एक लड़की है.
कोरोना की चपेट में बीसीसीएल मुख्यालय
कोयला नगर स्थित बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन भी अब कोरोना की चपेट में आ गया है. यहां पदस्थापित कार्मिक महाप्रबंधक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कोयला भवन के अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है. सीएमडी व अधिकारियों से लेकर अन्य कर्मचारियों से भी यह अधिकारी सीधे संपर्क में रहते हैं. पिछले दिनों महाप्रबंधक कार्मिक के द्वारा कोविड-19 अस्पताल का भी दो दिन निरीक्षण किया गया था. बीसीसीएल का केंद्रीय अस्पताल ही कोविड अस्पताल है, महाप्रबंधक कार्मिक का कार्यालय कोयला भवन में प्रथम तल पर है. दर्जनों से अधिक विभागों का कार्य इनके द्वारा किया जाता है, इन विभागों के अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक इनसे सीधे संपर्क में आते हैं. उन सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों के ऊपर कोरोना का खतरा मंडराने लगा है.
ये भी पढ़ें- अवैध खनन के मामले में राज्य सरकार के जवाब पर हाई कोर्ट नाराज, राज्य सरकार से मांगा जवाब
जिले में 82 एक्टिव केस
बता दें कि विभिन्न मजदूर संगठन के लोग भी प्रतिदिन इनसे मिलते हैं. मजदूरों से संबंधित समस्याओं का समाधान भी इन्ही की देख-रेख में होता है. मजदूर संगठन के नेता भी कोरोना की जद में सकते हैं. दूसरे पॉजिटिव केंद्रीय अस्पताल से रिटायर्ड नामी सर्जन डॉक्टर हैं. उनकी पत्नी केंद्रीय अस्पताल में गाइनकॉलजिस्ट हैं, डॉक्टर का निवास स्थान जगजीवन नगर के पास है. तीसरी पॉजिटिव मरीज झरिया धर्मशाला रोड की एक लड़की है. वह पिछले दिनों हावड़ा से लौटी थी, उसने निजी लैब में जांच कराई थी. आज उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. धर्मशाला रोड के निवासियों में हड़कंप मचा है. नए मरीजों को मिलाकर धनबाद में अब तक कुल पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 291 हो गई है. मगर राहत की बात है स्वस्थ होने वालों की भी रफ्तार बढ़ रही है. शनिवार को 21 मरीज स्वस्थ हो गए हैं. ऐसे में कुल स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 202 हो गई है. इससे एक्टिव मरीजों की संख्या 100 से घटकर 82 हो गई है.