धनबादः न्यू मधुबनवासरी का निर्माण कार्य एचईसी कंपनी को मिला है. जिसका निर्माण कार्य पिछले सात साल से चल रहा है. 31 मार्च तक निर्माण पूरा करने का लक्ष्य बीसीसीएल के सीएमडी ने निर्माण करने वाली कंपनी को दिया था. वहीं, इस सिलसिले में निरीक्षण करने पहुंचे सीएमडी ने एचईसी कंपनी प्रबंधन से निर्माण कार्य की जानकारी ली.
ये भी पढ़ें-धनबाद रेल मंडल ने बढ़ायी गई प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत, भीड़ कम करने के लिए उठाया गया कदम
निर्माण कार्य करने वाली कंपनी के लोगों से निर्माण कार्य को जल्दी पूरा करने का निर्देश दिया गया है. किसी तरह की समस्या होने पर जानकारी देने की बात कही गई है. स्थानीय एचईसी कंपनी के साइड इंचार्ज रजनीकांत ने सीएमडी को बताया कि कुछ विधि व्यवस्था की समस्या आए दिन हो रही है जिसपर सीएमडी ने स्थानीय पुलिस प्रशासन के साथ-साथ वरीय पुलिस पदाधिकारी को जानकारी देने को कहा.
सीएमडी ने निर्माण कार्य के लिये हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है. निर्माण कार्य में कितने मजदूर काम कर रहे हैं इसकी भी जानकारी सीएमडी ने ली. अगले तीन से चार माह तक में निर्माण कार्य पूरा करने का नया डेडलाइन सीएमडी ने निर्माण करने वाली कंपनी को दिया है. इस दौरान एचईसी कंपनी के डायरेक्टर राणा चतुर्वेदी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.
सीएमडी ने कहा कि 31 मार्च तक निर्माण कार्य पूरा करने को कहा गया था, जो निर्माण कार्य गति को देखकर लग रहा पूरा नहीं होगा. नया डेडलाइन फिर से दिया गया है. बरसात के समय में कार्य गति धीमा हो गया था. इस कारण काम बंद हो गया था. कुछ छोटी परेशानी की बात कही गई जो समाधान करने जैसा है. 240 मजदूर फिलहाल इसमें लगे हुए हैं. चार माह के अंदर निर्माण कार्य पूरा हो जाने की उम्मीद है.