ETV Bharat / city

बैंक ऑफ इंडिया के कर्मियों ने किया हड़ताल, निजीकरण का कर रहे विरोध - Bank of India workers strike in chatra

झारखंड के कई जिलों में बैंक ऑफ इंडिया के कर्मियों ने निजीकरण को लेकर हड़ताल की. बैंककर्मी इन दिनों सरकार की नीतियों से बेहद परेशान हैं, इसीलिए बैंक कर्मियों ने जमकर प्रदर्शन किया.

Bank of India workers strike in dhanbad
बैंक हड़ताल
author img

By

Published : Oct 5, 2020, 3:52 PM IST

Updated : Oct 5, 2020, 4:06 PM IST

रांची: बैंको के निजीकरण के खिलाफ बैंक ऑफ इंडिया के तामम स्टाफ ने सोमवार को हड़ताल किया. इसी क्रम में जिले के बैंक मोड़ स्थित बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा के सामने बैंक कर्मियों ने जमकर प्रदर्शन किया. जमशेदपुर, धनबाद और चतरा समेत राज्य के कई जिलों में बैंककर्मियों ने प्रदर्शन किया.

बैंक ऑफ इंडिया के कर्मियों ने कहा कि सरकार के बैंकों का निजीकरण करने के साथ ही श्रम विरोधी नीति अपनाई जा रही है. बैंको में बहाली पूरी तरह से बंद कर दी गई है. जिसके कारण लगातार स्टाफ की कमी हो रही है. ग्राहकों की परेशानी बढ़ती जा रही है. बहाली नहीं होने के कारण पूरे देश में बेरोजगारी की समस्या विकराल रूप ले रही है.

ये भी पढ़े- गिरिडीह: कोलकाता से बिहार जा रही गाड़ी पलटी, दो की मौत, 5 घायल

बैंककर्मी इन दिनों सरकार की नीतियों से बेहद परेशान है. अपनी नौकरी को लेकर कर्मी असुरक्षित महसूस कर रहें हैं. बैंकों का निजीकरण होने से कर्मियों के परिजनों में भी निराशा के भाव है. बैंक कर्मियों ने अपने आंदोलन को और आगे भी ले जाने की बात कही.

Bank of India workers strike in dhanbad
चतरा में प्रदर्शन करते बैंककर्मी

चतरा में भी फेडरेशन ऑफ बैंक ऑफ इंडिया स्टाफ यूनियन के आह्वान पर जिले में संचालित बीओआई के सभी 17 शाखाओं के कर्मी सामुहिक हड़ताल पर रहे. यूनियन के राष्ट्रव्यापी हड़ताल के आह्वान के कारण बैंकों की सभी शाखाओं में ताले लटके रहे. जिससे न सिर्फ ग्राहकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा बल्कि करोड़ों का व्यवसाय भी प्रभावित हुआ.

Bank of India workers strike in jharkhand
जमशेदपुर में प्रदर्शन करते बैंककर्मी

जमशेदपुर में ऑल इंडिया बैंक एम्पलॉयज एसोसिएशन के बैनर तले निजीकरण के विरोध में बैंक ऑफ इंडिया के सभी ब्रांच के कर्मचारी हड़ताल पर रहे. उनका कहना है कि कर्मचारी कोरोना काल में भी कार्य करते हैं, अगर इस दौरान वे कोरोना के ग्रसित हो जाते है तो उन्हें मुआवजे की राशि प्रदान कि जाए अगर उनकी मांगे पूरी नहीं होती है तो आगे इसी तरह हड़ताल की जाएगी.

रांची: बैंको के निजीकरण के खिलाफ बैंक ऑफ इंडिया के तामम स्टाफ ने सोमवार को हड़ताल किया. इसी क्रम में जिले के बैंक मोड़ स्थित बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा के सामने बैंक कर्मियों ने जमकर प्रदर्शन किया. जमशेदपुर, धनबाद और चतरा समेत राज्य के कई जिलों में बैंककर्मियों ने प्रदर्शन किया.

बैंक ऑफ इंडिया के कर्मियों ने कहा कि सरकार के बैंकों का निजीकरण करने के साथ ही श्रम विरोधी नीति अपनाई जा रही है. बैंको में बहाली पूरी तरह से बंद कर दी गई है. जिसके कारण लगातार स्टाफ की कमी हो रही है. ग्राहकों की परेशानी बढ़ती जा रही है. बहाली नहीं होने के कारण पूरे देश में बेरोजगारी की समस्या विकराल रूप ले रही है.

ये भी पढ़े- गिरिडीह: कोलकाता से बिहार जा रही गाड़ी पलटी, दो की मौत, 5 घायल

बैंककर्मी इन दिनों सरकार की नीतियों से बेहद परेशान है. अपनी नौकरी को लेकर कर्मी असुरक्षित महसूस कर रहें हैं. बैंकों का निजीकरण होने से कर्मियों के परिजनों में भी निराशा के भाव है. बैंक कर्मियों ने अपने आंदोलन को और आगे भी ले जाने की बात कही.

Bank of India workers strike in dhanbad
चतरा में प्रदर्शन करते बैंककर्मी

चतरा में भी फेडरेशन ऑफ बैंक ऑफ इंडिया स्टाफ यूनियन के आह्वान पर जिले में संचालित बीओआई के सभी 17 शाखाओं के कर्मी सामुहिक हड़ताल पर रहे. यूनियन के राष्ट्रव्यापी हड़ताल के आह्वान के कारण बैंकों की सभी शाखाओं में ताले लटके रहे. जिससे न सिर्फ ग्राहकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा बल्कि करोड़ों का व्यवसाय भी प्रभावित हुआ.

Bank of India workers strike in jharkhand
जमशेदपुर में प्रदर्शन करते बैंककर्मी

जमशेदपुर में ऑल इंडिया बैंक एम्पलॉयज एसोसिएशन के बैनर तले निजीकरण के विरोध में बैंक ऑफ इंडिया के सभी ब्रांच के कर्मचारी हड़ताल पर रहे. उनका कहना है कि कर्मचारी कोरोना काल में भी कार्य करते हैं, अगर इस दौरान वे कोरोना के ग्रसित हो जाते है तो उन्हें मुआवजे की राशि प्रदान कि जाए अगर उनकी मांगे पूरी नहीं होती है तो आगे इसी तरह हड़ताल की जाएगी.

Last Updated : Oct 5, 2020, 4:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.