ETV Bharat / city

लगातार बारिश से बीसीसीएल ब्लॉक-2 हुआ जलमग्न, प्रोडक्शन और मेंटेनेंस का काम बाधित

धनबाद में लगातार बारिश होने से बाघमारा बीसीसीएल ब्लॉक-2 पूरी तरह पानी से भर गया है, साथ ही जमुनिया वर्कशॉप में पानी के जमा होने से प्रोडक्शन और मेंटेनेंस का काम रूका हुआ है. काम के ठप होने से बीसीसीएल को भारी नुकसान होने की आशंका जतायी जा रही है.

पानी से भरा जमुनिया वर्कशॉप
author img

By

Published : Sep 30, 2019, 2:45 PM IST

धनबादः जिले में हो रही लगातार बारिश के कारण बाघमारा बीसीसीएल ब्लॉक-2 पूरी तरह जलमग्न हो गया है. वहीं, दूसरी ओर सुअरिया डैम का पानी क्षेत्र के जमुनिया वर्कशॉप में प्रवेश करने से वर्कशॉप पूरी तरह पानी से लबालब भर गया है. वर्क शॉप के चारों ओर पानी के जमा होने से मेंटेनेंस का काम पूरी तरह से ठप हो चुका है. प्रोडक्शन और मेंटेनेंस के काम बाधित होने से बीसीसीएल को भारी नुकसान होने की आशंका है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-जमशेदपुर में भी फैला डेंगू और मलेरिया का कहर, मच्छरों की चपेट में जुगसलाई थाना, कई पुलिसकर्मी बीमार

डूबने के डर से लोग हैं परेशान

बीसीसीएल के अधिकारी बताते हैं कि भारी बारिश के कारण प्रोडक्शन प्रभावित हुआ है. वर्क शॉप में पानी जमा होने के कारण मेंटेनेंस का काम नहीं हो पा रहा है. वर्क शॉप के तीनों शेड जहां कर्मी मेंटेनेंस का काम करते हैं, उस स्थान पर चार से पांच फीट पानी जमा हो गया है. वर्क शॉप से पानी निकालने का काम जारी है. पानी बाहर निकालने के लिए पंप लगाया गया है, लेकिन इसका कोई खासा असर नजर नहीं आ रहा है. वहीं, पंप से लगातार पानी वर्क शॉप से बाहर निकालने के प्रयास से पास के श्रमिक कॉलोनियों और खटाल वासियों के घरों में पानी घुसने की स्थिति बन चुकी है. अगर एक और दिन स्थिति ऐसी बनी रही तो पानी क्वार्टरों के अंदर भर सकता है. साथ ही खटाल डूबने का भी डर है, जिससे लोग परेशान हैं.

हर साल इसी तरह भर जाता है पानी

आरसीएमएस नेता सुरेंद्र यादव का कहना है कि बीसीसीएल के अधिकारियों को अपने कमीशन से मतलब है. उन्होंने कहा कि ठेकेदार को जलजमाव का पानी निकालने का ठेका देकर कमीशन का खेल खेला जाता है. अपने कमीशन के लिये अधिकारी बीसीसीएल को नुकसान और ग्रामीण लोगों को परेशान करते हैं. उन्होंने बताया कि वर्क शॉप में हर साल पानी इसी तरह भर जाता है, यह कोई नयी बात नहीं है.

धनबादः जिले में हो रही लगातार बारिश के कारण बाघमारा बीसीसीएल ब्लॉक-2 पूरी तरह जलमग्न हो गया है. वहीं, दूसरी ओर सुअरिया डैम का पानी क्षेत्र के जमुनिया वर्कशॉप में प्रवेश करने से वर्कशॉप पूरी तरह पानी से लबालब भर गया है. वर्क शॉप के चारों ओर पानी के जमा होने से मेंटेनेंस का काम पूरी तरह से ठप हो चुका है. प्रोडक्शन और मेंटेनेंस के काम बाधित होने से बीसीसीएल को भारी नुकसान होने की आशंका है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-जमशेदपुर में भी फैला डेंगू और मलेरिया का कहर, मच्छरों की चपेट में जुगसलाई थाना, कई पुलिसकर्मी बीमार

डूबने के डर से लोग हैं परेशान

बीसीसीएल के अधिकारी बताते हैं कि भारी बारिश के कारण प्रोडक्शन प्रभावित हुआ है. वर्क शॉप में पानी जमा होने के कारण मेंटेनेंस का काम नहीं हो पा रहा है. वर्क शॉप के तीनों शेड जहां कर्मी मेंटेनेंस का काम करते हैं, उस स्थान पर चार से पांच फीट पानी जमा हो गया है. वर्क शॉप से पानी निकालने का काम जारी है. पानी बाहर निकालने के लिए पंप लगाया गया है, लेकिन इसका कोई खासा असर नजर नहीं आ रहा है. वहीं, पंप से लगातार पानी वर्क शॉप से बाहर निकालने के प्रयास से पास के श्रमिक कॉलोनियों और खटाल वासियों के घरों में पानी घुसने की स्थिति बन चुकी है. अगर एक और दिन स्थिति ऐसी बनी रही तो पानी क्वार्टरों के अंदर भर सकता है. साथ ही खटाल डूबने का भी डर है, जिससे लोग परेशान हैं.

हर साल इसी तरह भर जाता है पानी

आरसीएमएस नेता सुरेंद्र यादव का कहना है कि बीसीसीएल के अधिकारियों को अपने कमीशन से मतलब है. उन्होंने कहा कि ठेकेदार को जलजमाव का पानी निकालने का ठेका देकर कमीशन का खेल खेला जाता है. अपने कमीशन के लिये अधिकारी बीसीसीएल को नुकसान और ग्रामीण लोगों को परेशान करते हैं. उन्होंने बताया कि वर्क शॉप में हर साल पानी इसी तरह भर जाता है, यह कोई नयी बात नहीं है.

Intro:स्लग -- अधिकारी कमीशन के लिये बीसीसीएल को नुकसान,ग्रामीण को कर रहे परेशान
एंकर --  एक सप्ताह से हो रही लगातार बारिश होने के कारण बाघमारा बीसीसीएल ब्लॉक् दो क्षेत्र के प्रोडक्शन पर जहाँ एक ओर असर पड़ा है।वही दूसरी ओर सुअरिया डैम का पानी ब्लाक दो क्षेत्र के जमुनिया वर्कशॉप में प्रवेश कर गया है।  जमुनिया वर्क शॉप में पानी लबालब भर गया है।वर्क शॉप के चारो ओर पानी ही पानी जमा हो गया है।जिससे कि मेंटेनेंस का काम पूरी तरह से ठप हो चुका है।वर्क शॉप के तीनो सेड जहां कर्मी मेंटेनेंस का काम करते थे उस स्थान पर चार से पांच फीट पानी जमा हो गया है।प्रोडक्शन तथा मेंटेनेंस के काम बाधित होने से बीसीसीएल को भारी नुकसान होने का अंदेशा है।वर्क शॉप से पानी बाहर निकालने के लिय पंप लगाया गया है।लेकिन इससे कोई खास फर्क नही पड़ पाया है।लेकिन पंप से लगातार पानी वर्क शॉप से बाहर निकालने से पास के श्रमिक क्लोनियो तथा अन्य खटाल वासियो के घरों में पानी घुसने की स्थिति बन चुकी है।क्लोनियो के लगभग यह पानी पहुच गया है।अगर एक दिन ओर पानी लगातार तेज हो गया तो पानी क्वार्टरो के अंदर चला जा सकता है।साथ ही खटाल डूब सकता है।जिससे कि वहाँ के लोग डरे हुए है।Body:बीसीसीएल के अधिकारी का कहना है कि भारी बारिश के कारण प्रोडक्शन प्रभावित हुआ है।वर्क शॉप में पानी जमा होने के कारण मेंटेनेंस का काम नही हो पा रहा है।पानी वर्क शॉप से निकालने का काम जारी है।
आरसीएमएस नेता सुरेंद्र यादव का कहना है कि बीसीसीएल के अधिकारियों को अपने कमीशन से मतलब है।अपने कमीशन के लिये बीसीसीएल को नुकसान तथा ग्रामीण लोगो को परेशान करते है।वर्क शॉप में प्रत्येक वर्ष इसी तरह प्रवेश करता है।यह कोई नई बात नही है।पिछले वर्ष तो लगातार बारिश होने से वर्क शॉप जलमग्न हो गया था।जिससे कि भारी नुकसान हुआ था।वर्क शॉप के इस निचले हिस्से के सभी क्वाटर तथा अन्य घरों भी जलमग्न हो गया था।इस साल भी यही स्थिति बन चुकी है।वर्क शॉप में अभी पानी जमा हुआ है जिससे बीसीसीएल को नुकसान हुआ होगा।क्वाटर भी डूबने की स्थिति में हो चुका है।इसके लिये विकल्प भी बताया गया था।लिखित महाप्रबंधक को पिछले वर्ष ओर इस वर्ष दिया गया है।महाप्रबंधक ने दौरा कर विकल्प को मान भी लिया था।लेकिन इस पर कोई काम नही किया गया।इस बारिश के पानी को जमुनिया डेम में थोड़ी खर्च कर गिराया जा सकता था।जिससे बीसीसीएल को फायदा होता साथ उनलोगों के घरों में पानी घुसने का डर हमेसा के लिये खत्म हो जाता।लेकिन ठीकेदार को इसी जलजमाव के पानी निकालने का ठेका देकर कमीशन का खेल खेला जाता है।निचले स्तर के स्थान में रहने वाले लोगो का कहना है कि बीसीसीएल के अधिकारी जानबूझकर परेशान करना चाहते है।
बाइट -- ओमप्रकाश यादव(बीसीसीएल अधिकारी)सफेद शर्ट तथा टोपी
बाइट -- सुरेंद्र यादव(आरसीएमएस मजदूर नेता)सफेद टीशर्ट
Conclusion:नो
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.