बाघमारा, धनबाद: जिले के लुतीपहाड़ी काली मंदिर के सामने प्रकृति का एक अलग नजारा इन दिनों देखने को मिला. जहां एक चापानल से स्वतः पानी एक लगातार वेग में गिरता जा रहा. प्रकृति के इस अनोखे झलक को देख सभी आश्चर्य कर रहे है.
दरअसल, पिछले एक सप्ताह से जिले में मौसम बेहद खराब है. लगातार बारिश हो रही जिससे एक तरफ जहां जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है, तो वहीं दूसरी तरफ एक अद्भुत नाजारा लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है.
ये भी पढ़ें- जामताड़ा: भारी बारिश से जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त, सड़कों पर चलना हुआ दुभर
लुतीपहाड़ी माटिगढ़ जाने वाले मार्ग से महज चंद दूरी पर एक चापाकल से खुद ब खुद पानी निकल रहा है. उसके ठीक बगल में माता काली का मंदिर है. कई लोग इसे कुदरत का चमत्कार कह रहे तो कुछ भारी बारिश का असर बता रहे हैं.