धनबाद: जिले के SNMMCH में भर्ती मरीज और उसके परिजन सेफ नहीं है. पिछले दिनों अस्पताल में भर्ती विक्षिप्त युवती से दुष्कर्म करने की कोशिश की गई थी. ताजा मामला बीती रात का है. जहां एक मरीज के परिजन के साथ युवक ने दुष्कर्म करने की कोशिश की. हालांकि आरोपी की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई है. पीड़िता ने अस्पताल प्रबंधन से मामले की लिखित शिकायत की है. प्रबंधन ने शिकायत की कॉपी और सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंप दी है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.
ये भी पढ़ें- धनबाद: विक्षिप्त युवती से दुष्कर्म मामले में एंबुलेंस चालक गिरफ्तार
क्या है मामला
दरअसल, 30 जून को ऑर्थो विभाग में एक 7 साल के बच्चे को भर्ती कराया गया था. बच्चे को चलने में दिक्कत थी. जिसके बाद 17 जून को उसका ऑपरेशन किया गया. ऐसे में बच्चे की नानी और मौसी अस्पताल में ही रह रही थी. ऑर्थो विभाग में उसका इलाज चल रहा था. गुरुवार की रात 3.46 बजे एक युवक वार्ड में घुस गया. बेड पर सोई हुई मरीज की मौसी के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की.
बैखौफ होकर दोबारा आया युवक
कुछ देर बाद युवक फिर से वार्ड में आया. उसके आते ही युवती ने उसे पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वह बाहर निकल गया. पीछे-पीछे युवती भी बाहर आ गई. पीडियाट्रिक्स विभाग के गेट पर युवती ने युवक को पकड़ लिया. इस दौरान युवक के साथ उसकी हाथापाई भी हुई. युवती अपने मोबाइल से युवक को फोटो लेने लगी तो वह भाग गया. उसका कहना था कि वह अस्पताल में ही काम करता है. इसके बाद वापस युवती वार्ड में पहुंची और परिजन को घटना के बारे में बताया. वहीं कमरे में सो रहे वार्ड बॉय को जानकारी दी. कार्यालय खुलने के बाद युवती ने मामले की लिखित शिकायत की. युवती ने अधीक्षक को मौखिक रूप से भी घटना से अवगत कराया है. इसके बाद सीसीटीवी खंगाला गया.
कई वार्डो में युवक लगा रहा था चक्कर
घटना की पड़ताल करने के लिए सीसीटीवी फुटेज देखा गया तो पता चला कि युवक ऑर्थो विभाग ही नहीं, इससे पहले मेडिसीन विभाग होते हुए गायनी विभाग में पहुंचा था. 3.46 बजे के फुटेज में युवक गायनी वार्ड के अंदर गया था. दो मिनट तक अंदर था. इसके बाद वह गायनी के दूसरे तरफ के वार्ड में गया. जहां एक ओर सारे मरीज के परिजन सोए हुए थे. वहीं युवक वार्डों में घूम रहा था. गायनी वार्ड से निकल युवक ऑर्थो में पहुंचा था.
ये भी पढ़ें- SNMMCH धनबाद में विक्षिप्त युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म, बाबूलाल मरांडी ने प्रशासनिक व्यवस्था पर उठाए सवाल
फीमेल वार्ड में हो चुकी है दुष्कर्म की घटना
11 जुलाई की रात 11.30 बजे फीमेल मेडिसिन वार्ड में भर्ती महिला मरीज के साथ निजी एंबुलेंस चालक ने दुष्कर्म किया था. इस मामले में 12 जुलाई को एंबुलेंस चालक को गिरफ्तार किया गया था. वहीं, 13 जुलाई को उसे जेल भेजा गया. वहीं 11 दिन बाद फिर से ऐसी घटना देखने को मिल रही है.
जांच में जुटी पुलिस
अधीक्षक डॉ. अरुण कुमार चौधरी ने बताया कि युवती की शिकायत पर सीसीटीवी फुटेज देखा गया है. इसमें युवक वार्ड से निकलते हुए दिख रहा है. युवती की लिखित शिकायत और सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंप दिया गया है. फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.