ETV Bharat / city

डॉक्टर दंपती पर लूटपाट के दौरान जानलेवा हमला, बीच रास्ते रोक अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम

धनबाद के जाने-माने डॉक्टर कैलाश प्रसाद के साथ बीती रात डकैतों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. बता दें कि देर रात 12 बजे के करीब एक कार्यक्रम से घर लौटने के क्रम में भेलाटांड़ स्थित सुनसान सड़क पर उनके साथ डकैतों ने मारपीट की और लूटपाट कर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

Dhanbad Police, Crime in Dhanbad, Attack on Doctor, Attack on Doctor in Dhanbad, धनबाद पुलिस, धनबाद में अपराध, डॉक्टर पर हमला, धनबाद में डॉक्टर पर हमला
डॉक्टर के साथ मारपीट
author img

By

Published : Jan 30, 2020, 11:44 AM IST

धनबाद: कोयलांचल के जाने-माने हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कैलाश प्रसाद के साथ बीती रात डकैतों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया. इस घटना में डॉक्टर दंपती के साथ मारपीट और लूटपाट की गई. सूत्रों के अनुसार पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में भी लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.

देखें पूरी खबर

मारपीट और लूटपाट की घटना
बता दें कि बुधवार की रात डॉ कैलाश प्रसाद अपने पूरे परिवार के साथ गोविंदपुर स्थित एक निजी रिसोर्ट में शादी समारोह में शामिल होने गए थे. वहां से देर रात 12 बजे के करीब घर वापस लौटने के क्रम में भेलाटांड़ स्थित एक सुनसान सड़क पर उनके साथ डकैतों ने इस घटना को अंजाम दिया. डकैतों ने सबसे पहले सड़क पर पेड़ गिराकर मार्ग बाधित कर दिया. जिससे ड्राइवर को कार रोकनी पड़ी. 5 से 7 अपराधियोंन ने गाड़ी का शीशा तोड़कर सभी लोगों के साथ मारपीट और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया.

ये भी पढ़ें- चाचा-चाची की हत्या के दोषी भतीजे को सजा, भेजा गया काल कोठरी

उचित कार्रवाई की मांग
वहीं, वहां से किसी तरह ड्राइवर ने गाड़ी भगा कर डॉक्टर को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. यहां से फिर पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी गई. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रात में ही छापेमारी शुरू कर दी और एक व्यक्ति को इस मामले में हिरासत में लेकर उससे पूछताछ में जुटी है.

ये भी पढ़ें- खूंटी में फिर से बड़े पैमाने पर नशे की खेती, जवानों ने किया नष्ट

पीड़ित डॉक्टर से मिलने पहुंचे कई लोग
इधर, घटना के बाद पीड़ित डॉक्टर से मिलने आईएमए के जिला सचिव, प्रदेश अध्यक्ष, धनबाद विधायक राज सिन्हा समेत कई लोग पहुंचे और प्रशासन से इस मामले में उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की.

धनबाद: कोयलांचल के जाने-माने हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कैलाश प्रसाद के साथ बीती रात डकैतों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया. इस घटना में डॉक्टर दंपती के साथ मारपीट और लूटपाट की गई. सूत्रों के अनुसार पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में भी लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.

देखें पूरी खबर

मारपीट और लूटपाट की घटना
बता दें कि बुधवार की रात डॉ कैलाश प्रसाद अपने पूरे परिवार के साथ गोविंदपुर स्थित एक निजी रिसोर्ट में शादी समारोह में शामिल होने गए थे. वहां से देर रात 12 बजे के करीब घर वापस लौटने के क्रम में भेलाटांड़ स्थित एक सुनसान सड़क पर उनके साथ डकैतों ने इस घटना को अंजाम दिया. डकैतों ने सबसे पहले सड़क पर पेड़ गिराकर मार्ग बाधित कर दिया. जिससे ड्राइवर को कार रोकनी पड़ी. 5 से 7 अपराधियोंन ने गाड़ी का शीशा तोड़कर सभी लोगों के साथ मारपीट और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया.

ये भी पढ़ें- चाचा-चाची की हत्या के दोषी भतीजे को सजा, भेजा गया काल कोठरी

उचित कार्रवाई की मांग
वहीं, वहां से किसी तरह ड्राइवर ने गाड़ी भगा कर डॉक्टर को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. यहां से फिर पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी गई. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रात में ही छापेमारी शुरू कर दी और एक व्यक्ति को इस मामले में हिरासत में लेकर उससे पूछताछ में जुटी है.

ये भी पढ़ें- खूंटी में फिर से बड़े पैमाने पर नशे की खेती, जवानों ने किया नष्ट

पीड़ित डॉक्टर से मिलने पहुंचे कई लोग
इधर, घटना के बाद पीड़ित डॉक्टर से मिलने आईएमए के जिला सचिव, प्रदेश अध्यक्ष, धनबाद विधायक राज सिन्हा समेत कई लोग पहुंचे और प्रशासन से इस मामले में उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की.

Intro:धनबाद: कोयलांचल धनबाद के जाने-माने हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कैलाश प्रसाद के साथ बीती रात्रि डकैतों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया. इस घटना में डॉक्टर दंपति के साथ मारपीट और लूटपाट की गई.सूत्रों के अनुसार पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में भी लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.Body:गौरतलब है कि बुधवार की रात्रि को डॉ कैलाश प्रसाद अपने पूरे परिवार के साथ गोविंदपुर स्थित एक निजी रिसोर्ट में शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए हुए थे वहां से देर रात्रि लगभग 12 बजे के करीब घर वापस लौटने के क्रम में भेलाटांड़ स्थित एक सुनसान सड़क पर उनके साथ डकैतों ने इस घटना को अंजाम दिया. डकैतों ने सबसे पहले सड़क पर पेड़ को गिराकर मार्ग को अवरुद्ध कर दिया और उसके बाद ड्राइवर को कार रोकना पड़ा. जिसके बाद लगभग 5 से 7 अपराधी गाड़ी का शीशा तोड़कर सभी लोगों के साथ मारपीट और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया.

वहां से किसी तरह ड्राइवर के द्वारा गाड़ी भगा कर डॉक्टर को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां से फिर पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी गई पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रात में ही छापेमारी शुरू कर दी और एक व्यक्ति को इस मामले में हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ जारी है.

घटना के बाद सुबह से ही डॉक्टर के शुभचिंतकों का उनके घर पर खाना लगा हुआ है.आईएमए के जिला सचिव, प्रदेश अध्यक्ष, धनबाद विधायक राज सिन्हा आदि कई गणमान्य लोग भी पहुंचे और प्रशासन से इस मामले में उचित कार्रवाई किए जाने की बात कही.

आईएमए के जिला सचिव सुशील कुमार ने कहा है कि डॉ धनबाद में सुरक्षित नहीं है मुख्यमंत्री को इस पर तुरंत संज्ञान लेना चाहिए क्योंकि झारखंड से डॉ पलायन कर रहे हैं अगर यही रवैया रहा तो एक भी डॉक्टर झारखंड में नहीं बचेगा. ऐसी स्थिति में डॉक्टर इलाज नहीं कर पाएंगे.

वही धनबाद विधायक राज सिन्हा ने इस मामले में 24 घंटे के अंदर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है उन्होंने कहा है कि अगर प्रशासन 24 घंटे के अंदर अपराधियों को गिरफ्तार नहीं करती है तो बीजेपी मजबूरी वश धरना पर भी बैठने को बाध्य हो जाएगी.Conclusion:आईएमए ने इस मामले पर कड़ी कार्रवाई किए जाने की बात कही है वंही धनबाद विधायक राज सिन्हा ने भी इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई की बात कही है. राज सिन्हा नेमुख्यमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस तरीके से मुख्यमंत्री के द्वारा केस वापस कर अपराधियों को का मनोबल बढ़ाने का काम किया है ऐसे में धनबाद में अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है और पुलिस का मनोबल गिर गया है जिस कारण इस प्रकार की घटनाएं देखने को मिल रही है.

बाइट
1. डॉक्टर आशीष बजाज- कैलाश प्रसाद के पुत्र
2. डॉक्टर सुशील कुमार-आई एम ए जिला सचिव
3. राज सिन्हा-धनबाद विधायक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.