धनबाद: कोरोना जांच रिपोर्ट को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे आर्मी बहाली के अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया. अभ्यर्थियों के बढ़ते हंगामे को देखकर डॉक्टरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस ने अभ्यर्थियों को शांत कराया.
ये भी पढ़ें- कोडरमा: बहेरवाटांड जंगल से 1 नरकंकाल बरामद, 17 जनवरी से लापता शख्स दीपक के रूप में हुई शिनाख्त
रांची में 12 मार्च को होने वाली बहाली में शामिल होने वाले जिले के अभ्यर्थियों को कोरोना जांच की रिपोर्ट/सर्टिफिकेट रांची में जमा कराने हैं. जिले के करीब 250 अभ्यर्थी जांच रिपोर्ट के लिए सदर अस्पताल पहुंचे. जांच रिपोर्ट की रफ्तार कम होने के कारण अभ्यर्थी आक्रोशित हो गए और हंगामा करने लगे.
2 ट्रूनेट मशीनों से जांच प्रकिया चल रही थी. एक जांच में 2 से 3 घंटे का समय लग रहा था. इसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने एंटी रेपिड किट से जांच की.