धनबाद: जिला में बढ़ते आपराधिक वारदात पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से जिले के चिरकुंडा में एंटी चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान लोगों के वाहनों की डिक्की और कागजातों की जांच की गई. वाहनों में सवार व्यक्तियों से भी सख्ती से पूछताछ की गई.
एंटी क्राइम चेकिंग का नेतृत्व कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. अवैध हथियारों को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है. वाहनों की इसके लिए सघनता पूर्वक जांच की जा रही है. जांच के दौरान असामाजिक तत्व और आपराधिक प्रवृत्ति वाले लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही है.
ये भी पढ़ें- चुनाव लड़ने के चक्कर में कर्जदार SBI ब्रांच मैनेजर ने शुरू कर दी रुपयों की हेराफेरी, चढ़ा पुलिस के हत्थे
बढ़े हैं वारदात
कोयलांचल में इन दिनों आपराधिक वारदातों में इजाफा हुआ है. बीजेपी नेता सतीश सिंह की दिनदहाड़े हुई हत्या के बाद से पुलिस काफी चौकस है. इसके साथ ही आए दिन आउटसोर्सिंग परियोजनाओं में गोलीबारी और बमबाजी की घटना देखने को मिल रही है.