बाघमारा, धनबादः बीसीसीएल बरोरा और ब्लॉक-2 क्षेत्र के संयुक्त तत्वावधान में हरिणा बागान स्थित सुभाष भवन में राजभाषा पखवारा के तहत अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. कवि सम्मेलन का उद्घाटन मुख्य अतिथि सीएमडी पीएम प्रसाद, निदेशक तकनीकी जेपी गुप्ता समेत अन्य मुख्य सतर्कता अधिकारी कुमार अनिमेष ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया.
सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि बीसीसीएल के सीएमडी ने कहा कि निजी जीवन के कार्यों को दरकिनार कर सम्मेलन का आनंद उठाने का काम करें. बरोरा और ब्लॉक दो क्षेत्र कोयला उत्पादन की दिशा में जबरदस्त ऊर्जा दिखाने का काम कर रहा है. श्रमिक संगठन, कर्मी और अन्य लोगों के सहयोग से दोनों एरिया उत्पादन के क्षेत्र में अव्वल कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कंपनी द्वारा दोनों एरिया को जो भी लक्ष्य दिया जाता है, उसे समय पर पूरा करने का काम करते हैं.
कवि सम्मेलन की शुरुआत कवि विजेंद्र कुमार द्वारा झांसी के पुरुष से किया गया. आयोजन के दौरान कृष्णकांत अग्निहोत्री, अर्चना अर्चन, देवेंद्र नटखट, श्री अचानक, बसंत जोशी, कुमार विजेंद्र द्वारा एक से बढ़कर एक हास्य, राजनीतिक और कंपनी से संबंधित कविताओं की प्रस्तुति की गई. जिसे सुन उपस्थित श्रोता लोट पोट हो गए. कवि द्वारा प्रस्तुत कविताओं और प्रसंग को सुन श्रोताओं की तालियों से माहौल गूंज उठा. इसके साथ ही श्रोता हंसते-हंसते लोट पोट हो गए. सम्मेलन में कोयला भवन के अलावे बरोरा और ब्लॉक दो क्षेत्र के अधिकारियों के अलावे यूनियन प्रतिनिधि उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियों में जुटी JDU, 'रणनीतिकार' प्रशांत ने कार्यकर्ताओं को दिए टिप्स
वहीं, कवयित्री अर्चना अर्चन ने बातचीत के दौरान कहा कि वह श्रृंगार रस की कवयित्री है. कवि केके अगिहनोहत्री ने कहा कि हमारे वैज्ञानिकों द्वारा चंद्रयान-2 भेजा गया. जिसे चंद्रमा की सतह में उतरना था जो सफल न हो सके, लेकिन असफलता में सफलता है. पूरे देश को अपने वैज्ञानिकों पर गर्व है. हम जरूर चंद्रमा की सतह पर उतरंगे.