धनबाद: लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद से ही सभी पार्टियों के नेता अपनी जुगाड़ बैठाने में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में धनबाद के टुंडी विधानसभा से आजसू विधायक राजकिशोर महतो ने गिरिडीह लोकसभा सीट पर अपना दावा ठोका है. राजकिशोर महतो गिरिडीह लोकसभा से एक बार सांसद भी रह चुके हैं. जिस कारण उनकी दावेदारी मजबूत मानी जा रही है.
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा और आजसू के बीच झारखंड में गठबंधन हुआ है. झारखंड की कुल 14 लोकसभा सीटों में भाजपा 13 पर और 1 सीट पर चुनाव लड़ेगी. गठबंधन के तहत गिरिडीह लोकसभा की सीट आजसू को गई है. धनबाद की 2 विधानसभा सीटें टुंडी और बाघमारा गिरिडीह लोकसभा में पड़ती है.
राजकिशोर महतो ने कहा कि गिरिडीह लोकसभा से वो पूर्व में सांसद भी रह चुके हैं और गिरिडीह लोकसभा के बारे में उन्हें काफी जानकारी है. जिसका फायदा वो लोकसभा चुनाव में उठा सकते हैं. उन्होंने कहा कि 1992 के लोकसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा के टिकट पर वो लोकसभा चुनाव गिरिडीह से जीते थे. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि टिकट देने या नहीं देने का फैसला पार्टी तय करेगी. लेकिन अगर उन्हें टिकट दिया जाता है तो गिरिडीह लोकसभा की सीट आजसू के खाते में लाकर देंगे.
अब आने वाला समय ही बता पाएगा कि गिरिडीह लोकसभा सीट के लिए राजकिशोर महतो की दावेदारी कितनी मजबूत है. पार्टी आलाकमान उन्हें टिकट देती है या फिर गिरिडीह से आजसू किसी दूसरे उम्मीदवार को अपना टिकट देगी.