धनबाद: कोयलांचल के सरायढेला थाना क्षेत्र के पास रहने वाली खुशबू कुमारी ने अपने पति को बंधक बनाए जाने को लेकर धनबाद महिला थाना प्रभारी और धनबाद डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर मुकेश कुमार से न्याय की गुहार लगाई है. महिला ने लगभग 10 महीने पूर्व युवक से प्रेम विवाह किया था, युवक का निरसा इलाके में कोयला का कारोबार है.
'घरवालों ने ही बंधक बनाया'
पीड़ित महिला का कहना है कि 9 अगस्त को उसके पति कुणाल कुमार गुप्ता निरसा जाने की बात कह कर घर से निकले थे. बाद में पता चला कि वह बैंक मोड़ पहुंच गए. जहां से उनके ही मामा ने उन्हें बंधक बनाकर विकास नगर इलाके में एक आवास में रखा है. इस संबंध में कुणाल कुमार गुप्ता की पत्नी खुशबू देवी ने धनबाद डीएसपी विधि व्यवस्था मुकेश कुमार से न्याय दिलाने की गुहार लगाई है. उन्होंने कहा कि पुलिस जल्द से जल्द उनके पति को उनके मामा के चंगुल से छुड़वाने की दिशा में पहल करे.
ये भी पढ़ें- झारखंड 12 पुलिसकर्मियों को वीरता पदक, यहां देखें लिस्ट
न्याय की गुहार
बता दें कि कुणाल कुमार गुप्ता और खुशबू की शादी बीते नवंबर महीने में मंदिर में की गई थी. इस शादी से कुणाल के घर वाले खुश नहीं थे. महिला का कहना है कि मंदिर में शादी के सभी सबूत उसके पास हैं और वह 3 महीने की गर्भवती भी है. कुणाल के सिवा उसकी जिंदगी में और कोई नहीं है. ऐसे मौके में पुलिस बार-बार थाने का चक्कर लगवा रही है. महिला ने कहा कि ऐसी स्थिति में न्याय की उम्मीद कहां लगाई जाए. उन्होंने पुलिस से इस मामले पर जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है.
ये भी पढ़ें- रांची: अकुशल शहरी श्रमिकों को रोजगार की गारंटी देगी सरकार, सीएम श्रमिक योजना का शुभारंभ आज
होगी कार्रवाई
वहीं, इस मामले में धनबाद डीएसपी लॉ एंड आर्डर मुकेश कुमार ने कहा कि जमशेदपुर की रहने वाली एक महिला ने प्रेम विवाह किया था. अब उसके पति को परिजनों ने बंधक बना लिया है. तुरंत ही इस मामले में पुलिस कार्रवाई करेगी और महिला के अनुसार जहां कहीं भी उसका पति होगा, उसे ढूंढने का प्रयास पुलिस करेगी.