धनबाद: आद्रा रेल डिविजन कोल डिस्पैच में बढ़ोतरी को लेकर काफी गंभीर नजर आ रही है. इसी क्रम में आद्रा रेल डीआरएम नवीन कुमार बीसीसीएल के एरिया वन पहुंचे. यहां उन्होंने महाप्रबंधक चितरंजन कुमार और अन्य अधिकारियों के साथ एक बैठक की. जिसमें रैक डिस्पैच में बढ़ोतरी को लेकर चर्चा की गई.
360 रैक का लक्ष्य निर्धारित
आद्रा रेल डीआरएम नवीन कुमार बीसीसीएल एरिया वन के बेनीडीह साइडिंग पहुंचे. यहां उन्होंने एरिया वन के माहप्रबंधक चितरंजन कुमार और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में विशेष रूप से दोनों साइडिंग से डिस्पैच बढ़ाने को लेकर चर्चा की गई. बैठक के बाद डीआरएम नवीन कुमार ने कहा कि 3 महीने में 360 रैक का लक्ष्य निर्धारित है. इस लक्ष्य को और आगे बढ़ाने पर भी विचार विमर्श किया गया है.
ये भी पढ़ें- 2 महीने से नहीं मिला रिम्स के जूनियर डॉक्टरों को वेतन, कर सकते हैं आंदोलन
कोल प्रोडक्शन बढ़ाने को लेकर बैठक
फिलहाल, इन दोनों साइडिंग से रोजाना महज दो से तीन रैक ही कोयले का डिस्पैच हो पा रहा है, जो कि निर्धारित लक्ष्य से पीछे है. डीआरएम ने कोल प्रोडक्शन बढ़ाने को लेकर महाप्रबंधक से अनुरोध किया है, ताकि रेलवे अपने निर्धारित लक्ष्य को पूरा कर सके.