धनबाद: वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए एसडीएम सुरेंद्र प्रसाद ने स्टेशन रोड, वासेपुर आजाद नगर, बाबुडीह पॉलिटेक्निक और बेकारबान्ध में देर रात जांच अभियान चलाया. जिसके तहत स्टेशन रोड में रात 8 बजे के बाद भी कई होटल और दुकानें खुली देखी गई. जिसके उपरांत एसडीएम ने कई लोगों को हिरासत में लिया.
ये भी पढ़ें- परीक्षार्थियों के लिए कारगर साबित होंगे यह टिप्स, तैयारी में होगी आसानी
पाबंदियों के बाद भी रात को खुली रहीं दुकानें
एसडीएम ने बताया कि ये जिम्मेवारी थाना प्रभारी की है कि वो रात में गश्त के दौरान खुले दुकान के संचालकों पर कार्रवाई करें. राज्य सरकार का निर्देश है कि रात 8 बजे के बाद कोई भी दुकान नहीं खुलेगी. मौके पर एडीएम ने मीडिया को बताया कि ये पाबंदी लोगों की सुरक्षा के लिए है, ना कि किसी को परेशान करने के लिए. ऐसे में अगर लोग सुरक्षित रहेंगे तो कोरोना के संक्रमण को बढ़ने से रोकने में कामयाबी मिलेगी.