धनबाद: कोरोना लॉकडाउन के कारण बाहरी मजदूर अपने-अपने घरों की ओर पलायन कर रहे हैं. आवागमन का भी कोई साधन नहीं होने के कारण सभी मजदूर कोशो दूर पैदल जाने को विवश है. इसी कड़ी में निरसा विधानसभा चिरकुंडा थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी नारायण सिंह ने आम राहगीरों के लिए थाना परिसर में भोजन की व्यवस्था शुरू की है.
लॉकडाउन तक रहेगी भोजन की व्यवस्था चालू
थाना प्रभारी ने बताया कि जब तक देश में लॉकडाउन रहेगा तब तक आम राहगीरों के लिए ओपी परिसर में निरंतर भोजन की व्यवस्था चालू रहेगी. लोगों को जांच की भी सुविधा की गई है.
ये भी देखें- कोरोना संकट: सुसाइड मिशन पर गुमला के लोग! सोशल डिस्टेंसिंग को दिखा रहे ठेंगा
थाना प्रभारी ने की अपील
थाना प्रभारी ने लोगों से अपील की है कि अपने-अपने घरों में रहे जरुरत पड़ने पर ही अपने घर से बाहर निकले, एक दूसरे से दूरी बनाए रखें तभी यह कोरोना वायरस का चैन टूट पाएगा. लोग सावधानी बरतें प्रशासन आपकी साथ सदैव खड़ा है.