धनबादः कोरोना महामारी को लेकर प्रशासन सतर्क है. विभाग की ओर से सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. प्रशासन की ओर से संक्रमित वाले इलाकों में अब एक अच्छी पहल की जा रही है. संक्रमण वाले क्षेत्र डेढ़ किलोमीटर परिधि में सील हैं, जिस कारण लोग एटीएम तक नहीं पहुंच पा रहे थे.
इसी के मद्देनजर प्रशासन ने मोबाइल एटीएम वैन संक्रमित क्षेत्रों में भ्रमण करायी जा रही है. ताकि लोग अपने घर के आस-पास ही मोबाइल एटीएम वैन के जरिए पैसे की निकासी कर सकें.
ये भी पढ़ें- पलामूः क्वॉरेंटाइन सेंटर में युवक ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
कुमारधुबी के बाघाकुड़ी में कोरोना संक्रमित मरीज पाए जाने के बाद से ही डेढ़ किलोमीटर की परिधि वाले क्षेत्र पूरी तरह से सील हैं. क्षेत्र सील होने के कारण लोगों की परेशानी बढ़ गई थी. लोगों को इस परेशानी से राहत देने के लिए प्रशासन की ओर से अच्छी पहल की गई है.
संक्रमित क्षेत्र में मोबाइल एटीएम बैंक की शुरुआत की गई है. चिरकुंडा नगर परिषद कार्यालय से एलडीएम अमित कुमार सिन्हा एवं सिटी मैनेजर मुकेश निरंजन ने हरी झंडी दिखाकर एटीएम वैन को रवाना किया.
एलडीएम ने बताया कि संक्रमित क्षेत्र के लोग पैसे की निकासी के लिए एटीएम तक नहीं पहुंच पा रहे थे. अब यह मोबाइल एटीएम वैन क्षेत्र का भ्रमण करेगी, लोग बड़े ही आराम से अपने घर के पास ही पैसे की निकासी कर सकेंगे.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिन लाभुकों का जन-धन योजना में पैसा आया हुआ है. वह भी अपने पैसे की निकासी इस वैन से कर सकेंगे. इसके लिए वैन के साथ एक बैंक अधिकारी की को भी रखा गया है.