धनबाद: जिले के धनसार थाना में रविवार को एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने आरोपी को दौड़ाकर पकड़ लिया. आरोपी पर मारपीट का आरोप है.
बता दें कि धनसार थाना की पुलिस मारपीट के आरोपी युवक का मेडिकल जांच कराने के बाद पुलिस मजिस्ट्रेट के समक्ष लेकर जा रही थी, तभी पुलिस लाइन के पास लघुशंका के नाम पर उसने गाड़ी रूकवाई. इस दौरान आरोपी हथकड़ी और रस्सी झपट कर फरार हो गया, लेकिन जवानों और सब इंस्पेक्टर रोशन बारा ने दिलेरी दिखाई और आरोपी का पीछाकर फिर पकड़ लिया.
ये भी पढ़ें: मांडर विधायक ने दीपक प्रकाश पर बोला हमला, कहा-अपने गिरेबान में झांके सांसद
इस बीच आरोपी युवक मीडिया कर्मियों से भी गाली-गलौज करने से बाज नहीं आया. धनसार थाने के सब इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी युवक पहले भी कई मामलों में जेल जा चुका है. वह साइबर अपराधी और कंप्यूटर हैक के मामले में भी आरोपी रह चुका है.