धनबाद: जिले में कोयले के अवैध उत्खन का खेल जारी है. आए दिन होने वाले हादसों से भी सबक नहीं लिया जा रहा है. ऐसा ही एक हादसा दहिबाड़ी के बंद खदान में अवैध खनने के दौरान चाल धंसने से हुआ है. जिसमें तीन लोगों के दबने की आशंका है जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसे इलाज के लिए बोकारो रेफर किया गया है.
ये भी पढ़ें- Death In Dhanbad: धनबाद में अवैध खनन के दौरान हादसा, महिला की मौत
कैसे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक रोजाना की तरह सैकड़ों महिला, पुरुष और बच्चें खदान में घुस कर कोयला चुन रहे थे. इसी दौरान चाल धंसने से सूरज नामक युवक घायल हो गया. उसे कान और कमर में गंभीर चोट लगी है. जबकि परिजनों के मुताबिक सूरज सड़क हादसे में घायल हुआ है. प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार चाल गिरने से ये घटना घटी है. खबर के मुताबिक हादसे के वक्त कई लोग वहां मौजूद थे जो अब फरार हो गए हैं. स्थानीय लोगों के मुताबिक पुलिस की मिलीभगत से ही अवैध खनन का धंधा धड़ल्ले से चल रहा है. जिससे आए दिन हादसा होते रहता है. बताया जाता है कि अवैध उत्खनन से निकाला गया कोयला लेदाहरिया एवं केथारडीह के अवैध भट्टी में खपाया जाता है.
31 दिसंबर को भी हुआ था हादसा
बता दें कि 31 दिसंबर को भी आउटसोर्सिंग में अवैध रूप से कोयला निकालने के दौरान साइड फॉल हो गया. जिसके कारण मलबे में दबकर एक महिला की मौत हो गई थी. इस मामले में भी बस्ती के लोगों द्वारा अवैध खनन की बात को इंकार किया था और मलबे से शव निकालकर आनन फानन में महिला का दाह संस्कार कर दिया गया था.