ETV Bharat / city

बेटे की हत्या में मां भी थी शामिल, 6 गिरफ्तार

author img

By

Published : Oct 7, 2020, 5:05 PM IST

धनबाद के केंदुआडीह थाना क्षेत्र के बसेरिया 5 नंबर फिल्टर प्लांट के पास 30 सितंबर को युवक की हत्या में शामिल 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. हत्या में युवक की मां भी शामिल थी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

6 criminal arrested in dhanbad, news of Dhanbad Kenduadih police station, crime news of dhanbad, धनबाद में 6 अपराधी गिरफ्तार, धनबाद केंदुआडीह थाना की खबरें, धनबाद में अपराध की खबरें
पुलिस गिरफ्त में आरोपी

धनबाद: केंदुआडीह थाना क्षेत्र के बसेरिया 5 नंबर फिल्टर प्लांट के पास 30 सितंबर को हत्या के बाद फेंके गए युवक के शव की पहचान झरिया के उपरकुल्ली के रहनेवाले परवेज अली के रूप में की गई थी. मृतक की पत्नी समीदा ने अपनी सास रुखसाना खातून, ननद गुलाबसा और नंदोसी नईम अंसारी उर्फ सोहेल पर पति की हत्या का आरोप लगाया था.

देखें पूरी खबर

घरवालों ने ही ली जान

पति के गायब होने के बाद सास, ननद और नंदोसी के खिलाफ हत्या की आशंका जताते हुए झरिया थाना में लिखित शिकायत की गई थी. पुलिस ने इस मामले में मृतक परवेज की मां रुखसाना और बहनोई नईम उर्फ सोहेल समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें- राष्ट्रीय युवा शक्ति का दो दिवसीय उपवास, दुष्कर्म के खिलाफ कड़े कानून बनाने की मांग


आपसी रजिंश में परवेज की हत्या
एसएसपी असीम विक्रांत मिंज ने बताया कि आपसी रजिंश में परवेज की हत्या की गई है. परवेज की मां ने जानबूझकर हत्या की बात छिपाई थी. एसएसपी ने बताया कि मृतक की बहन का अब तक इस मामले से ताल्लुक रखने के कोई भी सुबूत नहीं मिले हैंं. हत्या में शामिल लोगों के खून से सने कपड़े और लोहे के रॉड जिससे हत्या की गई थी, पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है.

धनबाद: केंदुआडीह थाना क्षेत्र के बसेरिया 5 नंबर फिल्टर प्लांट के पास 30 सितंबर को हत्या के बाद फेंके गए युवक के शव की पहचान झरिया के उपरकुल्ली के रहनेवाले परवेज अली के रूप में की गई थी. मृतक की पत्नी समीदा ने अपनी सास रुखसाना खातून, ननद गुलाबसा और नंदोसी नईम अंसारी उर्फ सोहेल पर पति की हत्या का आरोप लगाया था.

देखें पूरी खबर

घरवालों ने ही ली जान

पति के गायब होने के बाद सास, ननद और नंदोसी के खिलाफ हत्या की आशंका जताते हुए झरिया थाना में लिखित शिकायत की गई थी. पुलिस ने इस मामले में मृतक परवेज की मां रुखसाना और बहनोई नईम उर्फ सोहेल समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें- राष्ट्रीय युवा शक्ति का दो दिवसीय उपवास, दुष्कर्म के खिलाफ कड़े कानून बनाने की मांग


आपसी रजिंश में परवेज की हत्या
एसएसपी असीम विक्रांत मिंज ने बताया कि आपसी रजिंश में परवेज की हत्या की गई है. परवेज की मां ने जानबूझकर हत्या की बात छिपाई थी. एसएसपी ने बताया कि मृतक की बहन का अब तक इस मामले से ताल्लुक रखने के कोई भी सुबूत नहीं मिले हैंं. हत्या में शामिल लोगों के खून से सने कपड़े और लोहे के रॉड जिससे हत्या की गई थी, पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.