धनबादः शुक्रवार को लोयाबाद कनकनी रामवतार खेमका आउटसोर्सिंग कंपनी में बमबाजी और गोलीबारी की घटना घटी थी. इसमे एक व्यक्ति को गोली लगी थी. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ घटना में इस्तेमाल की गई एक पिस्टल, 3 जिंदा कारतूस और बम भी पुलिस ने बरामद किया है.
इसे भी पढ़ें- हिमाकतः दो गुटों में झड़प, पुलिस के सामने गोलीबारी और बमबाजी
लोयाबाद थाना प्रभारी मुनमुन मुर्मू ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि बिना वार्ता के ही कुछ लोग आउटसोर्सिंग का काम शुरू कराने पहुंचे थे जबकि कपंनी में नियोजन की मांग को लेकर संयुक्त मोर्चा पहले से ही धरना दे रहा था. इसी बात को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए. थाना प्रभारी ने मीडिया को बताया कि एक गुट आउटसोर्सिंग का काम दहशत फैलाकर चालू कराना चाहते थे, इसलिए बमबाजी और गोलीबारी की गई.
थाना प्रभारी ने बताया कि जब मौके पर पुलिस पहुंची तो उनके सामने भी बमबाजी और गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया. लेकिन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फायरिंग और बमबाजी करने वाले लोगों को घेरकर पकड़ा. जिसमे छह लोगों को पुलिस ने धर दबोचा. इनमें से बबलू नाम के युवक के कमर से एक देसी कट्टा बरामद किया गया है, साथ ही 3 जिंदा कारतूत भी बरामद किया गया है.
लोयाबाद के कनकनी स्थित आउटसोर्सिंग कंपनी में बमबारी और गोलीबारी की घटना के बाद मौके पर मौजूद संयुक्त मोर्चा के नेता विकास सिंह ने आउटसोर्सिंग कंपनी के मालिक और विधायक के गुडों की ओर से घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया था. पुलिस के सामने ही घटना को अंजाम दिया गया था.