धनबाद: घाघीडीह जेल में बंद गैंगस्टर सुजीत सिन्हा और होटवार जेल में बंद अमन सिंह के नाम पर रंगदारी मांगने और जान मारने की धमकी देने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर से इनके नाम से हिल टॉप हाई राइट प्राइवेट लिमिटेड आउटसोर्सिंग कंपनी के जनरल मैनेजर कौशल पांडेय से 50 लाख की रंगदारी की मांग की गई है. रंगदारी नहीं देने पर पूरे परिवार समेत जान मारने की धमकी दी गई है.
सरायढेला कुसुम विहार के रहने वाले कौशल पांडेय ने अमन और सुजीत सिन्हा के गैंग के खिलाफ सरायढेला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. मैनेजर कौशल पांडेय की ओर से वरीय पुलिस अधिकारियों को जानकारी दी गई है.
ये भी पढ़ें-26 जनवरी की परेड में एक तरफ टैंक और दूसरी तरफ चलेगा ट्रैक्टर: राकेश टिकैत
रंगदारी की मांग व्हाट्सएप के जरिए की गई है. बीती 25 नवंबर को सुबह 9 बजकर 50 मिनट पर उनके मोबाइल पर पहला मैसेज आया, जिसमे कहा कि 'मैं मयंक सिंह बोल रहा हूं. मैं सुजित और अमन सिंह गैंग के लिए काम करता हूं. मुझे 50 लाख रुपए रंगदारी और 7 लाख रुपए महीना चाहिए. रुपए नहीं दिए तो पूरे परिवार समेत उसकी हत्या कर दूंगा'.
इसके बाद अलग-अलग नम्बर से 9 दिसंबर से 7 जनवरी तक मैसेज भेजकर धमकी दी गई. कभी वीडियो कॉल के जरिए तो कभी व्हाट्सएप कॉल के जरिए धमकी दी जा रही है. 3 जनवरी की शाम भी सतीश साव उर्फ गांधी ने कौशल पांडेय से 2 लाख रुपए रंगदारी की मांग की है. रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई. इस पूरे मामले को लेकर कौशल पांडेय ने सरायढेला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.