धनबादः विश्व के शीर्ष वैज्ञानिकों में केंद्रीय खनन और ईंधन अनुसंधान संस्थान (सिम्फर) के निदेशक डॉ. प्रदीप कुमार सिंह समेत पांच वैज्ञानिकों के नाम शामिल किए गए हैं. स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा विश्व के दो फीसदी शीर्ष वैज्ञानिकों की सूची जारी की गई है. इसमें सिम्फर निदेशक के साथ-साथ संस्थान के सेवानिवृत्त उत्कृष्ट वैज्ञानिक डॉ. पी पाल राय, मुख्य वैज्ञानिक डॉ. गौतम बनर्जी, डॉ. अभय कुमार सिंह और वरीय प्रधान वैज्ञानिक डॉ. आरई मेस्टो शामिल हैं.
ये भी पढ़ेंः धनबाद में धनतेरस को लेकर बाजारों में रौनक, दुकानदारों को अच्छी ब्रिकी की उम्मीद
स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रत्येक साल विश्व के शीर्ष दो फीसदी वैज्ञानिकों की सूची जारी करती है. विवि की ओर से यह सूची अक्टूबर में ही जारी की गई है. जो साइटेशन मैट्रिक्स पर आधारित है. 1960 से 2020 के दौरान वैज्ञानिकों के जीवन काल में उनके योगदान के आधार पर उनकी गणना की गई है. धनबाद के सिम्फर वैज्ञानिकों ने पहली बार इस सूची में अपनी जगह बनाई है.
डॉ. प्रदीप कुमार सिंह कई वर्षों से सिम्फर निदेशक हैं. इसके साथ-साथ इंडियन एकेडमी आफ साइंस बेंगलुरू और राष्ट्रीय विज्ञान एकेडमी के अध्येता भी हैं. उन्हें खनन एवं धातु कर्म के क्षेत्र में मान्यता मिली है. सेवानिवृत्त वैज्ञानि डॉ. गौतम बनर्जी को भी खनन एवं धातु कर्म के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा के लिए वैश्विक फलक पर जगह मिली है. डॉ. गौतम बनर्जी मैटेरियल साइंस से जुड़े हैं. उन्हें इस क्षेत्र में शोध कार्यों के लिए चुना गया है. डॉ. आरई मेस्टो पर्यावरण विज्ञान से जुड़े हैं. पर्यावरण के क्षेत्र में बेहतर योगदान के लिए उन्हें शामिल किया गया है. डॉ. अभय कुमार सिंह पर्यावरण अभियांत्रिकी वैज्ञानिक हैं. उन्हें पर्यावरण अभियंत्रण क्षेत्र में राष्ट्र सेवा के लिए स्टैनफोर्ड विवि ने सूची में शामिल किया है. सिम्फर वैज्ञानिकों का विश्व के दो फीसदी शीर्ष वैज्ञानिकों में शामिल होना संस्थान के श्रेष्ठतम होने का मानक स्थापित करने वाला है.