धनबाद: कोयलांचल के विभिन्न थाना क्षेत्रों में इन दिनों कोयले का काला कारोबार फल-फूल रहा है. बीच-बीच में पुलिस की ओर से कार्रवाई भी हो रही है. ताजा घटनाक्रम निरसा थाना क्षेत्र के चापापुर इलाके का है. जहां पर पुलिस और सीआईएसएफ की संयुक्त छापेमारी में 4 टन से अधिक कोयले के साथ-साथ 40 से अधिक साइकिल को जब्त किया गया.
निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत चापापुर झाली बागान में निरसा थाना सीआईएसएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर संयुक्त छापेमारी कर लगभग 4 टन अवैध कोयला और लगभग 40 साइकिल जब्त की. टीम को देखते ही अवैध कोयला तस्कर भाग खड़े हुए. जिसके बाद पुलिस ने उस इलाके में पड़े कोयले को जब्त कर लिया और 40 साइकिल भी पुलिस ने जब्त की. सभी को थाने ले जाया गया.
इसे भी पढे़ं: बीजेपी महिला मोर्चा ने राजभवन के सामने दिया धरना, महिला उत्पीड़न और ओरमांझी हत्याकांड पर जताया विरोध
यहां सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि उक्त छापेमारी स्थल सीआईएसफ कैंप से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित है. फिर भी यहां से बड़े पैमाने पर अवैध कोयले का उत्खनन और तस्करी भारी पैमाने पर हो रही है. जो कहीं ना कहीं सीआईएसएफ पर सवालिया निशान खड़ा करता है.