धनबाद: कोयलांचल में बरवाअड्डा थाने की पुलिस ने सड़क मार्ग से बिहार के गया से पश्चिम बंगाल जा रहे चार लोगों को 91 लाख से अधिक रुपए के साथ गिरफ्तार किया है. पकड़े गए लोगों के पास से एक पिस्टल भी बरामद हुआ है. धनबाद पुलिस पकड़े गए लोगों से पूछताछ कर रही है.
बिहार में विधानसभा चुनाव बीते कुछ दिनों में होना है. यह कार्रवाई पटना आयकर विभाग की सूचना पर हुई है. इस मुद्दे पर फिलहाल ना हीं आयकर विभाग के अधिकारी और न हीं धनबाद पुलिस कुछ कह रहे हैं. सभी अधिकारी कुछ भी बताने से मीडिया के सामने परहेज कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- महिला से दिनदहाड़े 1.40 लाख की छिनतई, CCTV में कैद हुई वारदात
जांच अभियान में सफलता
पटना आयकर विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि गया से कुछ लोग रुपए की बड़ी खेप के साथ पश्चिम बंगाल जा रहे हैं. इसके बाद आयकर विभाग ने धनबाद पुलिस को सूचना दी. आयकर विभाग की सूचना पर बरवाअड्डा थाना ने जीटी रोड किसान चौक पर वाहनों की जांच अभियान शुरू की. इसी क्रम में एक लग्जरी कार से 91 लाख, 5 हजार से अधिक रुपए बरामद किए गए. कार पर सवार चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और पुलिस पूछताछ कर रही है. पूरे मामले की जानकारी आयकर विभाग को भी दे दी गई है.
ये भी पढ़ें- रांचीः अपराधियों के साथ हुई हाथापाई में नामकुम प्रभारी और DSP घायल, 8 अपराधी गिरफ्तार
जांच जारी
पकड़े गए लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है. मामले में धनबाद पुलिस और आयकर विभाग की टीम जांच में जुटी हुई है.