धनबाद: कोयलांचल में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है. बीते रविवार को ही कोरोना वायरस से संक्रमित 3 मरीज पाए गए हैं. यह सभी मरीज भी मुंबई से ही लौटे थे, जिसमें दो नाबालिग भाई-बहन है और एक लगभग 45 वर्षीय व्यक्ति है. गौरतलब है कि अब तक धनबाद में कुल कोरोना वायरस से संक्रमित 10 मरीज पाए गए हैं जिनमें पूर्व के 2 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं.
रेलकर्मी ने अपनी ड्यूटी भी ज्वाइन कर ली है, जिसके बाद बचे 8 लोगों में से 7 मरीज मुंबई से लौटे हैं, जबकि एक मरीज सूरत से लौटा प्रवासी मजदूर है उसके गांव में फिलहाल कर्फ्यू लगा दिया है. हालांकि सूरत से लौटे प्रवासी मजदूर के परिवार के 6 सदस्यों को जिला प्रशासन द्वारा क्वॉरेंटाइन किया गया था. वहीं राहत की बात यह है कि परिवार के सभी लोगों के साथ-साथ युवक की भी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. फिलहाल युवक के परिवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. वहीं युवक को अभी भी कोविड-19 अस्पताल में रखा गया है उसकी फिर से दोबारा जांच की जाएगी.
ये भी पढ़ें- हवाई, ट्रेन और बस यात्रियों के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए दिशा-निर्देश
कोरोना से 3 नए संक्रमित मरीज पाए जाने के बावजूद भी कोई भी इलाका कंटेनमेंट जॉन नहीं बनेगा, क्योंकि यह सभी मरीज ट्रेन से पहुंचने के बाद पीएमसीएच आ गए थे और घर नहीं गए थे, जिस कारण इनके इलाके को सील नहीं किया जाएगा, लेकिन जिस तरीके से मुंबई से आए लोग कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं. ऐसे में अब मुंबई से आने वाले लोगों पर विशेष नजर रखी जाएगी.