धनबाद: कोविड-19 सेंट्रल हॉस्पिटल से शुक्रवार को 22 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए. जिसके बाद उन्हें घर के लिए रवाना किया गया. मौके पर उपस्थित जिले के डीसी उमा शंकर सिंह समेत डॉक्टरों की टीम ने उनके स्वस्थ्य होने पर उन्हें शुभकामनाएं दीं. इसके साथ ही डीसी ने अस्पताल की अव्यवस्था के कारण हुई दिक्कतों को लेकर खेद भी प्रकट किया.
डीसी ने बताया कि सभी स्वस्थ हुए लोगों को एहतियात बरतने की नसीहत दी गयी है. इसके साथ ही वह अपने घरों में जाकर क्वॉरेंटाइन रहेंगे. इसके अलावा उन्हें दवा और अन्य जरूरी सामग्री उपलब्ध कराई गयी है. इनमें से कई ऐसे लोग हैं जो बुजुर्ग हैं और डायबिटीज, हार्ट जैसे रोग से ग्रसित थे. ऐसे लोगों को पूर्ण सावधानी बरतने के लिए कहा गया है. जिससे कि वे लोग भविष्य में अच्छे से जीवन गुजार सकेंगे.
ये भी देखें- ऑनलाइन एजुकेशन के फायदे कम और नुकसान ज्यादा, छात्रों-अभिभावकों ने बताई अपनी पीड़ा
इसके साथ ही डीसी ने कहा कि निश्चित तौर पर कोरोना एक गंभीर बीमारी है. जरूरत है हम लोगों में हौसला कायम रखने की और एहतियात बरतने की. इससे ही कोरोना जैसी महामारी को हराया जा सकता है. इसके अलावा कोविड-19 अस्पताल में जो भी थोड़ी बहुत कमी और परेशानी है. उसके लिए प्रबंधन से बात किया गया है. वह जल्द ही दूर कर लिया जाएगा.