धनबाद: जिले के गोमो तोपचांची सड़क पर अनियंत्रित होकर एक टाटा मैजिक सवारी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. गाड़ी में सवार करीब 20 यात्री घायल हो गए. आनन फानन में सभी को तोपचांची अस्पताल ले जाया गया. जिनमे से तीन की हालत गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- नहाने के दौरान नदी में डूबे दो युवक, एक को निकाला गया, दूसरे की तलाश जारी
बता दें कि तोपचांची की ओर से आ रही गोमो तोपचांची सड़क पर आम बगान के समीप यात्रियों से भरी एक टाटा मैजिक सवारी गाड़ी अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. वहीं बताया जा रहा है कि गाड़ी काफी रफ्तार में थी, जिसके कारण अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे करीब 8 फीट नीचे खेत में जा गिरी. जिसके बाद ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया.
गौरतलब है कि घटना स्थल के बगल में पानी टंकी का निर्माण का काम चल रहा था जहां मौजूद काम कर रहे ठेकेदार और अन्य कर्मियों को जोरदार आवाज सुनाई दी. जिसके बाद लोगों की भींड भी मौके पर इकट्ठा हो गई. ठेकेदार के कर्मियों ने मिलकर सभी घायलों को ऑटो में बैठाकर तोपचांची अस्पताल ले गए. जहां सभी का प्राथमिक उपचार किया गया. वहीं, घायलों में से तीन की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया. सूचना मिलने के बाद तोपचांची पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुटी है.