धनबादः आइसोलेशन वार्ड से फरार होने के मामले में दो युवकों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है. लॉकडाउन उल्लंघन और महामारी फैलाने के आरोप में भाई समेत दो कोरोना संदिग्ध युवकों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.
मामले में बताया जा रहा कि 19 मई को बरोरा थाना क्षेत्र के दरिदा गांव का रहने वाला एक युवक मुंबई से धनबाद पहुंचा था. जिसकी जांच पीएमसीएच में हुई थी. संदिग्ध पाए जाने के बाद उसे आइसोलेशन वार्ड में रखा गया था. 24 मई को वह युवक अपने भाई के साथ बाइक के जरिए आइसोलेशन वार्ड से फरार होकर घर पहुंच गया था. इस दौरान वह अपने परिजनों से मिलने के साथ ही गांव में इधर-उधर घूमा भी था. शाम को फिर से वह वापस पीएमसीएच चला आया था.
ये भी पढ़ें- रांची के क्वॉरेंटाइन सेंटरों का पदाधिकारियों ने किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश
इस मामले पर संज्ञान लेते हुए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी संजय विनीत होरो की लिखित शिकायत पर बरोरा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. लॉकडाउन का उल्लंघन और महामारी फैलाने के आरोप में भाई समेत कोरोना संदिग्ध युवक पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. दरिदा गांव से 11 लोगों को पीएमसीएच जांच के लिए भेजा गया है. इनमें 5 बच्चे भी शामिल है. सभी करोना संदिग्ध के भाई के परिवार के सदस्य हैं.