ETV Bharat / city

आसमानी बिजली कहर, मासूम बच्चे के साथ ले ली महिला की जान

गोमो के बरवाडीह गांव में हुई वज्रपात से एक 38 वर्षीय महिला दुखनी देवी की मौत हो गई. वहीं लोहरदगा के भंडरा थाना क्षेत्र के पोढ़हा डीपटोलो में हुई वज्रपात से नौ वर्षीय बादल भगत की भी मौत हो गई.

वज्रपात से बच्चा और महिला की मौत
author img

By

Published : Apr 30, 2019, 10:55 PM IST

धनबाद/लोहरदगा: गोमो के बरवाडीह गांव में हुई वज्रपात ने एक 38 वर्षीय महिला दुखनी देवी की जान ले ली. वहीं लोहरदगा जिले के भंडरा थाना अंतर्गत पोढ़हा डीपाटोली गांव में वज्रपात की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गई.

जानकारी देता मृत महिला का बेटा

घर में मचा कोहराम
गोमो में महिला खराब मौसम को देखते हुए घर से बाड़ी बकरी लाने गई थी. इस दौरान बीच रास्ते में हुई वज्रपात से उसकी मौत घटनास्थल पर हो गई. महिला की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया.

महिला की मौत
वहीं, हरिहरपुर थानेदार अंगनु भगत दल बल के साथ मौके पर पहुंच कार्रवाई में जुट गए. मृतका के बेटे बैजनाथ महतो ने बताया कि उसकी मां खराब मौसम के कारण बाहर बकरी लाने जा रही थी, इस दौरान रास्ते में ही वज्रपात की चपेट में आ गई.

लोहरदगा में बच्चे की मौत
इधर, लोहरदगा के भंडरा थाना क्षेत्र के पोढ़हा डीपटोलो में आसमानी बिजली ने कहर बरपाया. जहां नौ वर्षीय बादल भगत घर से बाहर किसी काम से निकला हुआ था. तभी अचानक से बारिश के साथ वज्रपात हो गई. जिसकी चपेट में आने से मौके पर ही बच्चे की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- झारखंड सरकार की आकांक्षा- 40 के 23 छात्रों का JEE मेंस परीक्षा 2019 में चयन

मुआवजा दिलाने का भरोसा
घटना को लेकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की जानकारी मिलने के बाद गढ़रपो पंचायत की मुखिया निशा कुमारी ने शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर परिजनों को सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया है.

धनबाद/लोहरदगा: गोमो के बरवाडीह गांव में हुई वज्रपात ने एक 38 वर्षीय महिला दुखनी देवी की जान ले ली. वहीं लोहरदगा जिले के भंडरा थाना अंतर्गत पोढ़हा डीपाटोली गांव में वज्रपात की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गई.

जानकारी देता मृत महिला का बेटा

घर में मचा कोहराम
गोमो में महिला खराब मौसम को देखते हुए घर से बाड़ी बकरी लाने गई थी. इस दौरान बीच रास्ते में हुई वज्रपात से उसकी मौत घटनास्थल पर हो गई. महिला की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया.

महिला की मौत
वहीं, हरिहरपुर थानेदार अंगनु भगत दल बल के साथ मौके पर पहुंच कार्रवाई में जुट गए. मृतका के बेटे बैजनाथ महतो ने बताया कि उसकी मां खराब मौसम के कारण बाहर बकरी लाने जा रही थी, इस दौरान रास्ते में ही वज्रपात की चपेट में आ गई.

लोहरदगा में बच्चे की मौत
इधर, लोहरदगा के भंडरा थाना क्षेत्र के पोढ़हा डीपटोलो में आसमानी बिजली ने कहर बरपाया. जहां नौ वर्षीय बादल भगत घर से बाहर किसी काम से निकला हुआ था. तभी अचानक से बारिश के साथ वज्रपात हो गई. जिसकी चपेट में आने से मौके पर ही बच्चे की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- झारखंड सरकार की आकांक्षा- 40 के 23 छात्रों का JEE मेंस परीक्षा 2019 में चयन

मुआवजा दिलाने का भरोसा
घटना को लेकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की जानकारी मिलने के बाद गढ़रपो पंचायत की मुखिया निशा कुमारी ने शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर परिजनों को सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया है.

Intro:टुंडी : गोमो के बरवाडीह गांव में मंगलवार को हुई वज्रपात ने एक 38 वर्षीय महिला दुखनी देवी की जान ले ली। मृतका खराब मौसम को देखते हुए अपने घर से बाड़ी बकरी लाने गई थी इस दौरान बीच रास्ते मे हुई वज्रपात से उसकी मौत घटना स्थल पर हो गई। मृतका के मौत के बाद घर मे कोहराम मच गया। इस हादसे की खबर जंगल मे लगी आग की तरह चारो ओर फैल गई। जिसके बाद वहां ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुटी। हरिहरपुर थानेदार अंगनु भगत दल बल के साथ मौके पर पहुंच कार्रवाई में जुट गए।Body:मृतका के पुत्र बैजनाथ महतो ने बताया की उसकी मां खराब मौसम के कारण बाहर बकरी लाने जा रही थी। इस दौरान रास्ते मे ही वज्रपात हो गई। Conclusion:No
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.