धनबाद: कोरोना के इस कोहराम के बीच घरों में रह रहे लोग सोशल मीडिया में एक्टिव हो गए हैं और लगातार कई लोग आपत्तिजनक पोस्ट कर रहे हैं. वे सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. सूबे के मुखिया हेमंत सोरेन पर अभद्र टिप्पणी करने वाले दो लोगों को धनबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
युवक को किया गया गिरफ्तार
बता दें कि सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डाला गया था. जिसके बाद जेएमएम नेता मंटू कुमार चौहान ने इसकी लिखित शिकायत पुटकी थाने में दर्ज कराई. धनबाद पुलिस ने भी तत्काल कार्रवाई करते हुए पुटकी थाना क्षेत्र से विकास कुमार और अमित कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें- ईटीवी भारत की खबर का असर, सिमडेगा के बेटे की गोवा में मौत के बाद परिजनों को मिली मदद
कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए
धनबाद पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया पर लगातार नजर रखी जा रही है और जो कोई भी सोशल मीडिया पर अनाप-शनाप पोस्ट करेंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. जेएमएम नेता मंटू कुमार चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री का पद राजनीतिक दलों से ऊपर होता है और वह पूरे राज्य और देश के नेता होते हैं. जिनका राजनीतिक दल से कोई संबंध नहीं होता है और सोशल मीडिया पर इस तरह का अनुचित शब्द का इस्तेमाल सही नहीं है, ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.