धनबाद: पूरे देश में कोरोना ने कोहराम मचा रखा है और लॉकडाउन के कारण सभी राज्यों के लोग दूसरे-दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं. झारखंड के भी लोग दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं, लेकिन झारखंड सरकार अब एक्शन मोड में आ गई है और लगातार दूसरे राज्यों से अपने लोगों को वापस झारखंड ला रही है. इसी कड़ी में 1393 छात्र जो झारखंड के विभिन्न जिलों के हैं वो सोमवार की शाम धनबाद स्टेशन पहुंचेंगे.
ये भी पढ़ें- कोरोना वॉरियर्स की सम्मान में आसमान से पुष्प वर्षा
सोमवार शाम को पहुंचेगी स्पेशल ट्रेन
कोटा से झारखंड के छात्रों को लेकर रविवार रात लगभग 9 बजे स्पेशल ट्रेन खुलेगी जो सोमवार को धनबाद रेलवे स्टेशन पर शाम के करीब 4 से लेकर 9 बजे तक पहुंचने की संभावना है. इन सभी छात्रों के आने के समय जिला प्रशासन की पूरी टीम वहां पर मुस्तैद रहेगी और सभी की जांच की व्यवस्था की जाएगी, सभी के खाने-पीने का प्रबंध किया जाएगा. उसके बाद ही सभी को झारखंड के अन्य जिलों में उनके घर तक भेजने का प्रबंध किया जाएगा.
सोशल डिस्टेंसिंग का होगा पूरा पालन
छात्रों के धनबाद आने को लेकर पूरे रेलवे स्टेशन परिसर में व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके. रेलवे स्टेशन में बांस से बैरिकेडिंग की जा रही है और लाल घेरा भी बनाया जा रहा है और उस घर में ही छात्रों को आने की इजाजत होगी ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके. धनबाद उपायुक्त ने कहा कि छात्रों के आने के बाद सोशल डिस्टेंसिंग के पालन में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी.
हालांकि बीते दिनों धनबाद के डीआरएम कार्यालय में कार्यरत रेलकर्मी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद धनबाद डीआरएम कार्यालय को सील किए जाने के मामले को लेकर धनबाद डीआरएम और धनबाद उपायुक्त में तनाव की बात सामने आई थी. जो आज देखने को भी मिला धनबाद उपायुक्त के काफी देर तक स्टेशन परिसर में रहने के बावजूद भी धनबाद डीआरएम उस वक्त तक नहीं पहुंचे और धनबाद डीआरएम धनबाद उपायुक्त जाने के बाद पहुंचे इस बात को लेकर भी तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है.