धनबादः शहीदे आजम भगत सिंह की 113 वीं जयंती पर अमर क्लब सिंदरी में कोविड- 19 के कारण सामाजिक दूरी का पालन करते हुए शहीद भगत सिंह जयंती समारोह आयोजित की गई. सर्वप्रथम शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया.
इस अवसर पर डीवाईएफआई के प्रदेश उपाध्यक्ष विकास कुमार ठाकुर ने कहा कि भगत सिंह के सपनों का भारत अभी नहीं बना है. हमें भगत सिंह के सपनों का भारत बनाने के लिए शोषण के खिलाफ संघर्ष करना होगा. जन अधिकार मंच के अध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह ने कहा कि हमें नौजवान पीढ़ी को भगत सिंह के बारे में बताना होगा और पाठ्यपुस्तक में भगत सिंह की जीवनी को शामिल कराना होगा. संचालन करते गौतम प्रसाद ने कहा कि शहीद भगत सिंह के विचारों को आम नौजवानों के बीच ले जाना होगा और तभी हम शहीद भगत सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि दे पाएंगे.
ये भी पढ़ें-मां छिन्नमस्तिका मंदिर पर दिखा लॉकडाउन का असर, कर्मियों के वेतन के लिए कम पैसे पड़े
कार्यक्रम में अभिषेक तिवारी, जितेंद्र यादव, सतीश मिश्रा, प्रभाकर कुमार, सौरभ सिंह, सूर्य कुमार सिंह, दीपक गुप्ता, सोनू मिश्रा, ओम शंकर दुबे, कल्याण तिवारी, कृष्णा सिंह, छोटे सिंह, नरेंद्र तिवारी, बबलू बाउरी, शिबू राय, गंगा बाउरी, दीपक तिवारी, रामलाल महतो, रामचंद्र सिंह शामिल थे.