ETV Bharat / city

विश्व गोरैया दिवसः घर-आंगन में चहचहाने वाली घरेलू चिड़िया, कहां खो गयी? - Initiative for sparrow protection

घर-आंगन में चहचहाती गौरैया अब नहीं आती, जहां अपना आशियाना खोया वहां लौटकर भी भला क्यूं आए. आज की भागम-भाग में हर घर की एक सदस्य की तरह रहने वाली यह घरेलू चिड़िया, अब विलुप्ति के कगार पर है. विश्व गोरैया दिवस पर पेश है यह खास रिपोर्ट.

story on world sparrow day
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Mar 20, 2021, 3:16 PM IST

Updated : Mar 20, 2021, 8:28 PM IST

देवघर: आज विश्व गोरैया दिवस है. हाल के वर्षों तक देवघर और इसके आसपास के क्षेत्रों की आबो-हवा से प्रभावित हो कर झुंड में गौरैया यहां आती रही हैं, लेकिन आमतौर पर घर-आंगन और बगानों में देखी जाने वाली ये चिड़िया अब कम ही देखी जाती है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-झारखंड पुलिस में पोस्टिंग के इंतजार में अफसर, सैलरी पर भी मंडरा रहा संकट

पक्षी विशेषज्ञ पर्यावरण में आई भारी बदलाव को इसका बड़ा कारण मानते हैं. गौरेया की 32 प्रजाति पाई जाती हैं, जो धीरे-धीरे विलुप्त होने के कगार पर पहुंच गयी हैं. अन्य पक्षियों में से देवघर में इनमें से कुछ दुर्लभ प्रजाति की रंग-बिरंगी चिड़िया आज भी दिख जाती हैं. हालांकि आज की नई पीढ़ी अब इन्हें अपने पाठ्य-पुस्तकों में ही देख पाती है.

संरक्षित करने की गुहार

पक्षी विशेषज्ञ गौरैया सहित अन्य घरेलू पक्षियों को संरक्षित करने की सभी से गुहार लगा रहे हैं. घर-आंगन और बगानों में अपना आशियाना बना कर रहने वाली गौरैया और रंग-बिरंगी अन्य घरेलू चिड़ियों की प्रजाति का तेजी से विलुप्त होना निःसंदेह पर्यावरण में आई गिरावट का बड़ा संकेत है. जरूरत है इस पर गंभीरता पूर्वक विचार करने की, अन्यथा इनमें से अधिकांश प्रजातियां इतिहास के पन्नों में सिमट कर रह जाएंगी.

ये भी पढ़ें-साहिबगंज में जल्द शुरू होगा ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन, समय पर मौसम रिपोर्ट मिलने से किसानों को होगा लाभ

बहरहाल, गौरैया दिवस के मौके पर अब समाजसेवी भी गौरैया के संरक्षण की बात कर रहे हैं. ऐसे में शहरी क्षेत्र में लोगों से गौरैया के लिए पेड़ों पर दाना-पानी सहित संरक्षण टीम बनाकर सहेजने की तैयारी की बात की जा रही है. ऐसे में अब देखना है कि मानवजाति से दूरी बना चुकी गौरैया क्या दोबारा घर के आंगन, बाग-बगीचे में चहचहाती दिखेंगी या फिर गौरैया इतिहास के पन्नों पर सिमट जाएगी.

देवघर: आज विश्व गोरैया दिवस है. हाल के वर्षों तक देवघर और इसके आसपास के क्षेत्रों की आबो-हवा से प्रभावित हो कर झुंड में गौरैया यहां आती रही हैं, लेकिन आमतौर पर घर-आंगन और बगानों में देखी जाने वाली ये चिड़िया अब कम ही देखी जाती है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-झारखंड पुलिस में पोस्टिंग के इंतजार में अफसर, सैलरी पर भी मंडरा रहा संकट

पक्षी विशेषज्ञ पर्यावरण में आई भारी बदलाव को इसका बड़ा कारण मानते हैं. गौरेया की 32 प्रजाति पाई जाती हैं, जो धीरे-धीरे विलुप्त होने के कगार पर पहुंच गयी हैं. अन्य पक्षियों में से देवघर में इनमें से कुछ दुर्लभ प्रजाति की रंग-बिरंगी चिड़िया आज भी दिख जाती हैं. हालांकि आज की नई पीढ़ी अब इन्हें अपने पाठ्य-पुस्तकों में ही देख पाती है.

संरक्षित करने की गुहार

पक्षी विशेषज्ञ गौरैया सहित अन्य घरेलू पक्षियों को संरक्षित करने की सभी से गुहार लगा रहे हैं. घर-आंगन और बगानों में अपना आशियाना बना कर रहने वाली गौरैया और रंग-बिरंगी अन्य घरेलू चिड़ियों की प्रजाति का तेजी से विलुप्त होना निःसंदेह पर्यावरण में आई गिरावट का बड़ा संकेत है. जरूरत है इस पर गंभीरता पूर्वक विचार करने की, अन्यथा इनमें से अधिकांश प्रजातियां इतिहास के पन्नों में सिमट कर रह जाएंगी.

ये भी पढ़ें-साहिबगंज में जल्द शुरू होगा ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन, समय पर मौसम रिपोर्ट मिलने से किसानों को होगा लाभ

बहरहाल, गौरैया दिवस के मौके पर अब समाजसेवी भी गौरैया के संरक्षण की बात कर रहे हैं. ऐसे में शहरी क्षेत्र में लोगों से गौरैया के लिए पेड़ों पर दाना-पानी सहित संरक्षण टीम बनाकर सहेजने की तैयारी की बात की जा रही है. ऐसे में अब देखना है कि मानवजाति से दूरी बना चुकी गौरैया क्या दोबारा घर के आंगन, बाग-बगीचे में चहचहाती दिखेंगी या फिर गौरैया इतिहास के पन्नों पर सिमट जाएगी.

Last Updated : Mar 20, 2021, 8:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.