देवघर: सावन बीते तीन महीने हो चुके हैं लेकिन अब तक 400 महिला-पुरुष सफाई कर्मियों को वेतन भुगतान नहीं किया गया है. जिस कारण शुक्रवार को सैकड़ों सफाई कर्मियों ने नगर निगम परिसर में विरोध-प्रदर्शन किया. उनका कहना है कि अगर मांगें पूरी नहीं होती है तो बाध्य होकर सफाई कर्मी हड़ताल पर चले जायेंगे और लोगों को गंदगी का सामना करना पड़ेगा. जिसका जिम्मेदार निगम प्रशासन होगा.
वहीं, सफाई कर्मचारियों कि मानें तो EPF का 12 प्रतिशत काटा जाता है और पिछले चार महीनों से जमा नहीं किया गया है. जिसकी अनुमानित राशि लगभग एक करोड़ है, इस राशि की कोई जानकारी नहीं है. इसके साथ ही नियमित सफाई कर्मचारियों को अबतक नियमित नहीं किए जाने के विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा है.
ये भी देखें- 8 अक्टूबर से लापता पटल का तालाब में मिला शव, हत्या के आरोप में दो दोस्त गिरफ्तार
सफाइ कर्मियों का कहना है कि लाखों लोगों का सालाना देवघर आना जाना होता है. यहां भक्त 105 किलोमीटर पैदल यात्रा कर बाबा बैद्यनाथ का जलार्पण करते हैं और एक स्वच्छ वातावरण में रहकर एक सुखद अनुभव लेकर जाते हैं. जिसका श्रेय सफाई कर्मियों को जाता है, इसके बावजूद भी प्रशासन उनके लिए कोई कदम नहीं उठा रही है.