देवघरः त्रिकूट पहाड़ पर चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान आज भी एक हादसा हो गया है. रेस्क्यू के दौरान एक रस्सी के रोपवे में फंसने से एक महिला नीचे गिर गई. जिससे उसकी मौत हो गई. सोमवार को भी रेस्क्यू के दौरान सेफ्टी बेल्ट खुलने से एक शख्स गिर गया था. जिससे उसकी मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ेंः Trikut Pahar Ropeway Accident: रेस्क्यू के दौरान हेलीकॉप्टर से गिरा व्यक्ति, हुई मौत
देवघर में त्रिकूट रोपवे हादसे को लेकर राहत और बचाव कार्य जारी है. लेकिन सोमवार दोपहर को रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान एक दर्दनाक हादसा सामने आया. सेना के हेलीकॉप्टर से लोगों को रोपवे से निकालने का काम चल रहा था. इसी दौरान एक शख्स को रस्सी के सहारे रोपवे से निकाला गया. रस्सी से बांधकर उसे हेलीकॉप्टर तक लाया गया. वो व्यक्ति हेलीकॉप्टर तक पहुंचकर उसमें चढ़ने की कोशिश करने लगा. लेकिन इसी दौरान उसका हाथ हेलीकॉप्टर से छूट गया और वो नीचे गिर गया. इस हादसे के बाद जख्मी व्यक्ति को तत्काल एंबुलेंस से इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी है.
रविवार को हुआ हादसाः रविवार को देवघर के त्रिकुट पहाड़ में संचालित रोपवे की कई ट्रॉलियां आपस में टकरा गयी. दो-तीन ट्रॉली के आपस में टकराने की वजह से ऊपर की ट्रॉलियां भी हिलने लगीं. इस वजह से वो भी पत्थरों में जाकर टकरा गए, जिस वजह से हादसा हुआ है. हादसे के बाद रोपवे का संचालन बंद हो गया लोग हवा में झूलते रह गए. रोपवे की ट्रॉलियों आपस में टकराने से लगभग आधा दर्जन व्यक्ति को चोटें आई हैं. घायलों में महिलाएं और छोटे बच्चे भी शामिल हैं. रामनवमी को लेकर यहां पूजा करने और घूमने के लिए सैकड़ों की संख्या में पर्यटक आए थे.