ETV Bharat / city

पत्नी और उसके बॉयफ्रेंड की खौफनाक करतूत, पति को सुला दी मौत की नींद - पत्नी

देवघर जिले के तिलैया मझियाना गांव से 23 जून को एक शख्स का शव कुएं से बरामद किया गया था. जिसका पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने बताया कि ये हत्या थी और इसे मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी ने ही मिलकर अंजाम दिया था. मामले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Jun 24, 2019, 10:14 PM IST

देवघर: जिले के तिलैया मझियाना गांव से 23 जून को एक शख्स का शव कुएं से बरामद किया गया था. पुलिस ने शव को देखते ही कयास लगा ली थी कि ये साजिश के तहत हत्या है. अब इस पूरी वारदात से पुलिस ने पर्दा उठा लिया है.

हत्या का खुलासा


दो लोगों से अफेयर
आपने पति, पत्नी और वो के किस्से तो तमाम सुने होंगे और उससे भी कहीं ज्यादा अंजाम भी देखे होंगे. लेकिन इस कहानी के किरदारों ने साजिश की जो स्क्रिप्ट लिखी उसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे. क्योंकि, अपने ही पति को मौत की नींद सुलाने की साजिश खुद उस अय्याश पत्नी ने ही रची थी जो, अपने पति के अलावा एक नहीं बल्कि दो-दो आशिकों के साथ अफेयर चला रही थी.

मामले से उठा पर्दा
देवघर के सदर एसडीपीओ विकास चंद्र श्रीवास्तव ने पूरे मामले से पर्दा हटाया है. बता दें कि बीते 23 तारीख को मोहनपुर थाने की पुलिस ने तिलैया मझियाना गांव में एक कुएं से महेंद्र पंडित नाम के एक शख्स की लाश बरामद की थी. पुलिस की माने तो पहली ही नजर में ये हत्या ही दिख रही थी. जिसे खुदकुशी साबित करने की साजिश रची गई थी.

पति ने रंगेहाथ पकड़ा
बतौर पुलिस, महेन्द्र की पत्नी का गांव के ही दो युवकों दशरथ और बालेश्वर उर्फ बालू के साथ अवैध संबंध थे. कत्ल वाले दिन महेंद्र एक शादी समारोह में शामिल होने बाहर गया था. रात के वक्त वह वापस लौट आया. लेकिन महेंद्र के घर पर ही मौजूद रहने की बात से बेखबर महेंद्र की पत्नी का एक आशिक दशरथ बेधड़क अपनी माशूका के कमरे में दाखिल हो गया. लेकिन इस बार वह रंगेहाथ पकड़ा गया.

ये भी पढ़ें- बेडरूम में पत्नी को दोस्त की बाहों में देख आग बबूला हुआ पति, सिर धड़ से कर दिया अलग

ईंट-पत्थर से कुचलकर हत्या
वहीं, दशरथ ने अपने परिवारवालों को भी मौके पर बुला लिया और रात के अंधेरे में उस महेंद्र की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पहले तो महेंद्र की जमकर पिटाई की और फिर ईंट-पत्थर से कुचलकर उसे मार डाला.

देवघर: जिले के तिलैया मझियाना गांव से 23 जून को एक शख्स का शव कुएं से बरामद किया गया था. पुलिस ने शव को देखते ही कयास लगा ली थी कि ये साजिश के तहत हत्या है. अब इस पूरी वारदात से पुलिस ने पर्दा उठा लिया है.

हत्या का खुलासा


दो लोगों से अफेयर
आपने पति, पत्नी और वो के किस्से तो तमाम सुने होंगे और उससे भी कहीं ज्यादा अंजाम भी देखे होंगे. लेकिन इस कहानी के किरदारों ने साजिश की जो स्क्रिप्ट लिखी उसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे. क्योंकि, अपने ही पति को मौत की नींद सुलाने की साजिश खुद उस अय्याश पत्नी ने ही रची थी जो, अपने पति के अलावा एक नहीं बल्कि दो-दो आशिकों के साथ अफेयर चला रही थी.

मामले से उठा पर्दा
देवघर के सदर एसडीपीओ विकास चंद्र श्रीवास्तव ने पूरे मामले से पर्दा हटाया है. बता दें कि बीते 23 तारीख को मोहनपुर थाने की पुलिस ने तिलैया मझियाना गांव में एक कुएं से महेंद्र पंडित नाम के एक शख्स की लाश बरामद की थी. पुलिस की माने तो पहली ही नजर में ये हत्या ही दिख रही थी. जिसे खुदकुशी साबित करने की साजिश रची गई थी.

पति ने रंगेहाथ पकड़ा
बतौर पुलिस, महेन्द्र की पत्नी का गांव के ही दो युवकों दशरथ और बालेश्वर उर्फ बालू के साथ अवैध संबंध थे. कत्ल वाले दिन महेंद्र एक शादी समारोह में शामिल होने बाहर गया था. रात के वक्त वह वापस लौट आया. लेकिन महेंद्र के घर पर ही मौजूद रहने की बात से बेखबर महेंद्र की पत्नी का एक आशिक दशरथ बेधड़क अपनी माशूका के कमरे में दाखिल हो गया. लेकिन इस बार वह रंगेहाथ पकड़ा गया.

ये भी पढ़ें- बेडरूम में पत्नी को दोस्त की बाहों में देख आग बबूला हुआ पति, सिर धड़ से कर दिया अलग

ईंट-पत्थर से कुचलकर हत्या
वहीं, दशरथ ने अपने परिवारवालों को भी मौके पर बुला लिया और रात के अंधेरे में उस महेंद्र की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पहले तो महेंद्र की जमकर पिटाई की और फिर ईंट-पत्थर से कुचलकर उसे मार डाला.

Intro:देवघर क़ातिल बीवी और उसके बॉयफ्रेंड की ख़ौफ़नाक करतूत, अय्याशी की खातिर पति को सुला दी मौत की नींद।





Body:एंकर देवघर आपने पति, पत्नी और वो के किस्से तो तमाम सुने होंगे। और उससे भी कहीं ज़्यादा अंजाम भी देखे होंगे लेकिन, इस कहानी के किरदारों ने साज़िश की जो स्क्रिप्ट लिखी उसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे क्योंकि, अपने ही पति को मौत की नींद सुलाने की साज़िश खुद उस अय्याश पत्नी ने ही रची थी जो, अपने पति के अलावा एक नहीं बल्कि, दो दो आशिकों के साथ अपनी हवस की आग बुझाती चली आ रही थी। लेकिन, देवघर में जुर्म का चक्रव्यूह रचने वालों के लिए काल साबित हो रहे ख़ाकी के उस मुलाज़िम ने एकबार फिर साज़िश के नकाब में छिपे उन कातिलों को ज़माने के सामने न सिर्फ बेनक़ाब किया है बल्कि, उस क़ातिल बीवी और उसके बॉयफ्रेंड को पहुंचा दिया है सलाखों के पीछे। जी हां, महज अय्याशी की खातिर अंजाम दिए गए इस खूनी खेल का खुलासा करते हुए देवघर के सदर एसडीपीओ विकास चंद्र श्रीवास्तव ने उस काली रात की ख़ौफ़नाक तस्वीर को परत दर परत खोल डाला। दरहक़ीक़त, बीते 23 तारीख को मोहनपुर थाने की पुलिस ने तिलैया मझियाना गांव में एक कुएं से महेंद्र पंडित नाम के एक शख्स की लाश बरामद की थी। पुलिस की मानें तो पहली ही नज़र में मामला क़त्ल का नज़र आ रहा था जिसे खुदकुशी साबित करने की साज़िश रची गई थी लिहाज़ा, देवघर एसडीपीओ ने एक बार फ़िर ख़ुद जांच का ज़िम्मा लिया और महज चौबीस घंटे के भीतर साज़िश की गुत्थी में उलझी उन तमाम गांठों को परत दर परत खोल कर क़ातिलों का चेहरा बेपर्दा कर डाला। बतौर पुलिस, महेन्द्र की पत्नी का गांव के ही दो युवकों दशरथ और बालेश्वर उर्फ बालू के साथ नाज़ायज रिश्ते थे। कत्ल वाले रोज महेंद्र एक शादी समारोह में शामिल होने बाहर गया था और, रात के वक्त वह वापस लौट आया लेकिन, महेंद्र के घर पर ही मौजूद रहने की बात से बेख़बर महेंद्र की अय्याश बीवी का एक आशिक दशरथ बेधड़क अपनी माशूका के कमरे में दाखिल हो गया लेकिन, इस दफे वह रंगे हाथों पकड़ा गया। फिर क्या था, दशरथ ने अपने परिवार वालों को भी मौके पर बुला लिया और रात के अंधेरे में उस बेवफा बीवी ने अपने आशिक के साथ मिलकर पहले तो महेंद्र की जमकर पिटाई की और फिर ईंट-पत्थर से कुचलकर अपने रास्ते के कांटे को हमेशा हमेशा के लिए मौत की नींद सुला डाला।




Conclusion:बहरहाल, हवस की आग बुझाने की खातिर खुद अपने घरौंदे को जलाने वाली वो अय्याश और बेवफ़ा बीवी अपने आशिक और साज़िश के तमाम उन तमाम किरदारों के साथ पहुंच चुकी है सलाखों के पीछे। लेकिन, अपने पीछे छोड़ गई है पति-पत्नी के बीच के रिश्तों को लेकर कई सवाल,सभ्य समाज को रहेगा तो सिर्फ जवाब का इंतज़ार।

बाइट- विकास चंद्र श्रीवास्तव, एसडीपीओ, देवघर।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.