देवघर: महिला मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने मतदाता संदेश लिखी हुई लाह की चूड़ी और लहटी बनाई है. उपायुक्त नैंसी सहाय ने कहा कि लाह की चूड़ी और लहटी के माध्यम से मतदाता जागरूकता के साथ-साथ एसएचजी की महिलाओं के आय को बढ़ाने काम भी किया जा रहा है.
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नैंसी सहाय के निर्देशानुसार, विधानसभा चुनाव 2019 में महिला मतदाताओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- प्रदीप बालमुचू ने ठोकी ताल, कहा- हर हाल में घाटशिला से लड़ेंगे चुनाव
आमदनी भी अच्छी
इसी कड़ी में महिला मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के तहत देवघर जिला के स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने लाह की चूड़ी-लहटी में आकर्षक ढंग से विभिन्न मतदाता जागरूकता संदेश लिखकर लोगों से वोट करने की अपील की है. इतना हीं नहीं इन महिलाओं ने हस्तनिर्मित लाह की चूड़ियों को खुद तो पहन कर लोगों को मतदान के प्रति प्रेरित किया हीं साथ ही इसकी बिक्री कर अच्छी आमदनी भी की जा रही है.
ये भी पढ़ें- मातम में बदली छठ की खुशियां, सफाई के दौरान व्रती का बेटा तालाब में डूबा
बाजारों में उपलब्ध कराया जाएगा
बहरहाल, इस संबंध में उपायुक्त नैंसी सहाय ने कहा कि जल्द ही इन लहटी और चूड़ियों को बिक्री के लिए बाजारों में उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि इसके माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने के साथ-साथ जेएसलपीएस की महिलाओं के आय के स्रोत में वृद्धि लाई जा सके.