देवघर: वाहन चेकिंग के दौरान घूस लेते हवलदार की वायरल हुई वीडियो ने देवघर पुलिस की साख पर बट्टा लगाने का काम किया है. जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया के ट्विटर अकाउंट पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की नजर पड़ते ही सीएम ने संज्ञान लिया और फिर देवघर पुलिस भी हरक्कत में आई.
निलंबित करने की बात
हालांकि, इस पूरे मामले में कैमरे पर देवघर एसपी कुछ बोलने से परहेज करते रहे. सूत्रों के मुताबिक, इस मामले में ट्रैफिक एएसआई धर्मेंद्र कुमार को निलंबित करने की बात एसपी ने कही है.
ये भी पढ़ें- वाराणसी में गंगा आरती में शामिल हुए CM हेमंत सोरेन, बोले- झारखंड की तरक्की के लिए प्रार्थना करता हूं
हेमंत सोरेन के ट्विटर अकाउंट पर शिकायत
बहरहाल, गुरुवार के दिन बेलाबगान में यातायात पुलिस सघन वाहन चेकिंग अभियान चला रहे थे. उसी वक्त किसी मुकेश नाम के युवक ने इस करतूत का वीडियो बनाकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के ट्विटर अकाउंट पर शिकायत कर दी और मुख्यमंत्री ने संज्ञान लेकर कार्रवाई की बात कही है.