देवघर: कुंडा स्थित निर्माणाधीन एयरपोर्ट का जायजा लेने केंद्रीय उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी आ रहे हैं, जिसकी तैयारी एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा पूरी कर ली गयी है. मंत्री आज दिन के 12 बजे तक देवघर एयरपोर्ट पर विशेष विमान से पहुंचेंगे.
बता दें कि लगभग 401 करोड़ की लागत से बनने वाली इस एयरपोर्ट में 26,500 मीटर का रनवे तैयार हो चुका है. वहीं, एटीसी टावर का निर्माण और डीआरडीओ भवन निर्माण फायर सब स्टेशन निर्माण कार्य कराया जा रहा है. आज उड्डयन मंत्री के साथ एयरपोर्ट अथॉरिटी का पूरा दल सहित स्थानीय सांसद निशीकांत दुबे भी मौजूद रहेंगे.
ये भी पढ़ें: उसरी वाटरफॉल में फंसा युवक, चारों तरफ है पानी, देखें वीडियो
बहरहाल, कुल मिलाकर पूरी उम्मीद जताई जा रही है कि इसी वर्ष से ही कुंडा एयरपोर्ट से एयरबस 320 से लेकर बड़ी-बड़ी विमानों का परिचालन शुरू हो जाएगा, जिससे देवघर ही नहीं पूरे संताल प्रगणा में खुशी का माहौल है.