देवघरः देवीपुर थाना क्षेत्र के ललोडीह स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के सीएसपी में गुरुवार को लूट की घटना को अंजाम दिया गया. चार की संख्या में पहुंचे लुटेरों ने सीएसपी संचालक से 50 हजार लूटकर भागने लगा. लेकिन ग्रामीणों को भागते अपराधियों पर शक हुआ, तो लोगों ने पकड़ने का प्रयास किया. इससे दो लुटेरों को पकड़ा और जमकर पिटाई कर दी. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची तो दोनों लुटेरों को सौंप दिया.
यह भी पढ़ेंः देवघर: पेट्रोलपंप मालिक के घर में डकैती, 6.5 लाख रुपए लूटे
मिली जानकारी के अनुसार चार की संख्या में अपराधी सीएसपी पहुंचे. इसके बाद अपराधियों ने बंदूक की नोक पर लूट की घटना को अंजाम दिया है. इस दौरान सीएसपी में हंगामा होने लगा तो अपराधी भागने लगे. लेकिन सीएसपी के आसपास खड़े लोगों ने खदेड़ कर अपराधियों को पकड़ने की कोशिश की. इस दौरान अपराधियों ने बचाव को लेकर फायरिंग भी की. इसके बावजूद ग्रामीणों ने दो अपराधियों को पकड़ लिया.
हालांकि, दो अपराधी भागने में सफल रहे. घटना की सूचना मिलने के बाद देवीपुर थाने की पुलिस पहुंची और दोनों पकड़े लुटेरों को गिरफ्तार किया. इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई. पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज मिला है. सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. इसके साथ ही गिरफ्तार दोनों अपराधियों से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में दोनों फरार अपराधियों के सुराग मिले है. उन्होंने कहा कि दोनों फरार अपराधियों की पहचान होने के बाद गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.